जून महीने में मेष राशि वालों को वर्कप्लेस पर मान हानि झेलनी पड़ सकती है. वहीं सिंह राशि वालों को तरक्की मिल सकती है. आइए कायावल्ली हीलिंग सेंटर की फॉउंडर और टैरो रीडर आचार्या रणमीत कौर से जानते हैं कि जून महीना सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.
मेष (Aries) : थ्री ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह व्यवसाय एवं नौकरी में तरक्की होगी. प्रेम संबंधों में नया उत्साह अनुभव करेंगे. विदेश यात्रा अथवा लंबी यात्रा से लाभ प्राप्त करेंगे. अपने सहकर्मियों से प्रेम सम्बन्ध की चाह के कारण अपमानित हो सकते हैं सचेत हो जाएं. इम्युनिटी कमजोर होने एवं एंजायटी के कारण चेकअप करवाना पड़ सकता है.
वृषभ (Taurus) : द हरमिट कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आप अत्यधिक आत्मविश्वास एवं ऊर्जा अनुभव करेंगे. गुरु अथवा किसी सम्मानित व्यक्ति के कारण अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे. बचपन की कोई घटना अथवा सदमा तीसरे सप्ताह में मन को विचलित कर सकता है. वैवाहिक जीवन में निकटता बढ़ेगी एवं परिवार के साथ यात्रा पर जाने की संभावना है.
मिथुन (Gemini) : ऐट ऑफ कप्स कार्ड संकेत कर रहा है कि यह माह संघर्षपूर्ण रहने वाला है. इस सप्ताह व्यावसायिक एवं पारिवारिक धरातल पर अनेक परिवर्तन होंगे. इस माह कोई नया कार्य प्रारम्भ न करना उचित होगा. घर के दक्षिण-पश्चिम भाग में समस्या संभव है. दूसरे व तीसरे सप्ताह में तीर्थ यात्रा पर जाने की संभावना है.
कर्क (Cancer) : किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह संघर्ष रहने पर भी धन की वर्षा होगी. आपकी रुकी हुई इच्छाएं इस माह पूर्ण होंगी. संतान सुख प्राप्त करेंगे एवं वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. इस माह पुराने झगड़ों से रहत प्राप्त करेंगे साथ ही पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भाग्य का सहयोग प्राप्त करेंगे.
सिंह (Leo) : द स्टार कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह नौकरी में तरक्की प्राप्त करेंगे. वैवाहिक जीवन में दूरी बनने की संभावना है, क्रोध को नियंत्रित रखें. स्वास्थ्य समस्याओं के कारण संभावित लाभ रुक सकता है. 16 जून तक स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें कोई गंभीर समस्या हो सकती है.
कन्या (Virgo)z : फाइव ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आपके विरोधी कार्यक्षेत्र एवं परिवार में संघर्ष बढ़ाने का प्रयास करेंगे. शांत होकर निर्णय लेना हितकर रहेगा. भूमि से जुड़े विवाद में विजय प्राप्त करेंगे. नए कार्य एवं यात्राओं के लिए यह माह हितकर नहीं है.
तुला (Libra) : थ्री ऑफ कप्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह सरकार एवं उच्चाधिकारियों से विशेष सहयोग प्राप्त करेंगे. संबंधी एवं मित्रों से मिलकर मन प्रसन्न और स्वास्थ्य अच्छा होगा. दूसरे सप्ताह में किसी पुरानी इच्छा की पूर्ति होगी. वैवाहिक जीवन में दूसरों की बातों के कारण समस्या संभावित है सावधान रहें.
वृश्चिक (Scorpio) : सेवन ऑफ सोर्ड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु पुराने करार टूटने एवं धोखा मिलने से मन व्यथित रहेगा. विशेषकर 16 जून के बाद किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान से पढ़ ले. अंतिम सप्ताह वैवाहिक जीवन के लिए संघर्षमय रहेगा. सरकारी कर्मचारी हैं तो सावधान रहें निलंबन की सम्भावना बन रही है.
धनु (Sagittarius) : टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह के प्रारम्भ में अत्यधिक कार्यभार रहने से थकान का अनुभव करेंगे परन्तु दूसरे सप्ताह से कुछ आराम मिलेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी परन्तु परिवार पर खर्चा अधिक करेंगे. नए प्रेम सम्बन्ध प्रारम्भ होने से मन उत्साहित रहेगा.
मकर (Capricorn) : द टॉवर कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह व्यवसाय और संबंधों में विश्वास टूटने से आप हताश होंगे. आमदनी से ज्यादा खर्चे होंगे. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी. शिक्षा क्षेत्र में संघर्ष रहेगा.
कुम्भ (Aquarius) : ऐस ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह पुरानी समस्याओं को समाप्त करने के लिए कई नए अवसर प्राप्त होंगे. अचानक किसी माध्यम से धनलाभ होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा परन्तु यात्रा करते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है.
मीन (Pisces) : द हैंग्ड मैन कार्ड संकेत कर रहा है कि इस माह कई भ्रम दूर होंगे और नया रास्ता दिखाई देगा. स्वास्थ्य और निवेश को लेकर सावधान रहें समस्या हो सकती है. आर्थिक लाभ होने पर भी खर्चे अधिक होने से मन चिंतित रहेगा. छात्रों को अपने शिक्षा पद्धति में कमियां समझ आएंगी जिससे भविष्य में सफलता की संभावना बनेगी.