सपने में कौआ देखने का क्या मतलब होता है?
यदि आपको भी सपने में कौआ नजर आता है तो यह काफी अशुभ होता है. सपने में कौआ दिखना किसी अशुभ घटना की ओर संकेत करता है.
सपने में खुद को यात्रा करते देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखना काफी अशुभ होता है. जब कभी आप खुद को सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखते हैं उसके अगले दिन आपको यात्रा नहीं करनी चाहिए.
मुंडन करवाते हुए देखना
सपने में मुंडन करवाते हुए देखना काफी अशुभ होता है. यह सपना परिवार में किसी की मृत्यु का संकेत देता है.
सपने में सूखे फूलों की माला देखने का क्या मतलब होता है?
यदि आपको सपनों में कोई सूखे फूलों की माला पहनाता है तो यह काफी अशुभ होता है. सपनों में यह देखना बुरा शगुन माना जाता है.
सपने में गधे की सवारी करने का क्या मतलब होता है?
सपनों में यदि आप खुद को गधे की सवारी करते हुए देखते हैं तो यह मृत्यु का सूचक माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपका बुरा समय शुरू हो चुका है.
सपने में सफेद कपड़ा देखने का क्या मतलब होता है?
सपने में सफेद कपड़ा देखना वियोग का संकेत माना जाता है. ऐसे सपने देखने के बार आपको काफी सचेत रहने की जरूरत होती है.
सपने में सूर्य को अस्त होते हुए देखने से क्या होता है?
सपने में सूर्यास्त डूबता हुआ सूरज देखना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि ये सपने आपके जीवन में किसी अशुभ घटना का संकेत हो सकते हैं. सपने में समुद्र देखना भी अशुभ स्वप्न माना जाता है. यदि आपको सपने में समुद्र दिखाई दे तो अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए.
बुरे सपने से के अशुभ फल से बचने के लिए करें ये काम.
महामत्युंजय का पाठ करें. ब्राह्मणों को दान करें. तिल से हवन करें. तुलसी की पूजा करें. सूर्य को जल चढ़ाएं. ऐसा करके आप बुरे सपने के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं.
रात को अशुभ सपने क्यों आते हैं?
सपने क्यों आते हैं इसके बारे में वैज्ञानिक भी पूरी तरह पता नहीं लगा पाए हैं. लेकिन, डरावने सपने के पीछे कुछ वजहें जिम्मेदार मानी जाती हैं. तनाव या मानसिक दबाव कभीकभी हर दिन होने वाले तनाव या मानसिक दबाव से बुरे सपने आने लगते हैं.
डरावने सपने आने पर क्या करना चाहिए?
आप सोने वाले बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी बांधकर रखें. इससे बुरे स्वप्न आना, नींद में चमकना या किसी अनजान भय से व्यक्ति मुक्त हो जाता है. किसी भी मंगलवार या रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा सिरहाने रख दें. रात में सोते समय बुरे स्वप्न नहीं आएंगे.