Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 18 April 2025

Astrology

अंक राशिफल से जाने कैसा रहेगा आपके लिए ये सप्ताह

30 January 2023 08:34 AM Mega Daily News
मूलांक,रहेगा,सप्ताह,अच्‍छा,होगा,बनेंगे,लक्ष्‍य,रहेंगे,व्‍यक्ति,तारीख,शांति,सप्‍ताह,कोशिश,करेंगे,ज्‍योतिष,,week,numerological,horoscope

अंक ज्‍योतिष में व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के जोड़ के आधार भविष्‍यफल बताया जाता है. जैसे किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 5 होगा. आइए जानते हैं कि साप्‍ताहिक अंक राशिफल के अनुसार 30 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक का समय सभी 1 से 9 मूलांक तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा. 

मूलांक -1

यह सप्ताह आपके जीवन में जबरदस्‍त बदलाव लाएगा. सैलरी में बढ़ोतरी, प्रमोशन के योग बनेंगे. जीवन में आगे बढ़ने का रास्‍ता साफ होगा और आप अपने लक्ष्‍य की ओर एक कदम बढ़ाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय में लाभ होगा. 

मूलांक -2

चुनौतियां रहेंगी. बच्‍चों की ओर से चिंता हो सकता है. सेहत नासाज रह सकती है. मानसिक शांति के लिए आप मदद ले सकते हैं. हालांकि सप्‍ताह का अंत अच्‍छा रहेगा. 

मूलांक -3

अगला सप्ताह शानदार रहेगा. आप राजाओं जैसा जीवन जिएंगे. सुविधाएं आपके पास चलकर आएंगी. आय अच्‍छी रहेगी. नया घर बनाने या खरीदने का सपना पूरा होगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. करियर में नया मौका मिल सकता है. 

मूलांक -4

आपको बड़ा उपहार मिल सकता है. यदि आपका लक्ष्‍य स्‍पष्‍ट हो तो इस सप्ताह उस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं. आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा. ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. कहीं से पैसा मिल सकता है. परिवार से सहयोग मिलेगा. 

मूलांक -5

आपके जीवन में कुछ अच्‍छा होगा, जो आपको खुशियों से भर देगा. पुराने संबंध टूट सकते हैं और नए रिश्‍ते बनने के रास्‍ते बनेंगे. अगली चुनौती का सामना करने के लिए आप तैयार हैं. अपने डर पर काबू पाएं. 

मूलांक -6

आपके व्यक्तित्व का नया रूप सामने आएगा. आप चिंतित रह सकते हैं लेकिन अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए आप कोशिश करते रहेंगे. आप कुछ नया सीखेंगे और बेहतर इंसान बनेंगे. अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान दें. नेतृत्‍व की भूमिका में रहेंगे. 

मूलांक -7

उम्‍मीद जगाएं रखें, जरूरी आपके सपने पूरे होंगे. कुछ नया सीखेंगे. कोई धोखा दे सकता है. समस्‍याओं से घबराएं नहीं, बल्कि कोशिश करते रहें. आपको सफलता जरूर मिलेगी. 

मूलांक -8

इस सप्ताह आपको कुछ आराम करना चाहिए. साथ ही शांति का आनंद लें. कुछ लोगों को लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. आपकी बाधाएं दूर होंगी. सप्‍ताह का अंत अच्‍छा रहेगा. 

मूलांक - 9

आप अपनी शक्तियों को पहचानेंगे और उनका भरपूर उपयोग करेंगे. आध्यात्मिक स्तर पर प्रगति करेंगे. आपके दबे हुए लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं के साकार होने का समय आ गया है. प्रेम पर भरोसा रखें और जीवन का आनंद लेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News