Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Wednesday, 30 October 2024

Astrology

राशिफल : धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता, बीमारी को अनदेखा न करें

13 May 2022 10:18 AM Mega Daily News
उन्हें,युवाओं,लोगों,करें,चाहिए,आशंका,परिवार,स्वास्थ्य,अच्छे,कार्य,होगी,गुणवत्ता,ध्यान,,horoscope,need,careful,accumulating,wealth,dont,ignore,illness

शुक्रवार का दिन कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है. शुक्रवार को सिंह (Leo) राशि वाले लोगों का कार्य प्रदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों को आकर्षित करेगा. वहीं तुला (Libra) राशि वाले युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.

मेष- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में अपने काम को समय से पूरा करें तो बेहतर होगा. ऐसा करके आपकी पहचान दूसरों से अलग होगी. व्यापारियों को अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सामान की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करनी चाहिए, गुणवत्ता गिरी तो साख भी गिरेगी. भाग्य युवाओं के साथ चल रहा है. आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. अपने लक्ष्य पूरे करें. परिवार में आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको उनसे जो अपेक्षाएं हैं वे सब पूरी करेंगे. मौसम देखते हुए मेष राशि के बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, उसे किस तरह और किस उद्देश्य से बचाना है इस पर ध्यान दें. 

वृषभ- वृषभ राशि के लोगों के बॉस उनकी कार्यशैली में कुछ बदलाव कर सकते हैं. यह बॉस के अधिकार में है और आपको भी कुछ नया करने को मिलेगा. व्यापारी किसी डील के लिए यात्रा कर रहे हैं तो उसे टालना ही उचित होगा. युवाओं को किसी के उकसाने पर विवादों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, वैसे भी किसी भी तरह से विवाद उचित नहीं होता है. आज तो परिवार में रूठे हुए सदस्यों को मनाने का दिन है, जाइए कुछ मनुहार कीजिए और मना लीजिए. लंबे समय से चल रही बीमारी को अनदेखा न करें, सीधे डॉक्टर के पास जाकर परामर्श लें और उनके निर्देशों का पालन करें. आपके पास कोई कीमती वस्तु है तो उसे संभाल कर रखें क्योंकि चोरी की आशंका है. 

मिथुन- अपने कामों को सुचारू रूप से करें क्योंकि आपका काम ही आपको कार्यस्थल पर पदोन्नति दिलाएगा. आज आपके ग्राहक आपसे माल की गुणवत्ता में कमी की शिकायत लेकर आ सकते हैं. माल की गुणवत्ता को सुधारिए. रिसर्च से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है. हो सकता है उनका रिसर्च पेपर पब्लिश होने की सूचना मिले. परिवार में यदि कोई जमीनी विवाद चल रहा है तो उसमें राहत मिलेगी, व्यर्थ की भागादौड़ी से बचेंगे. जो लोग मोबाइल और लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं उन्हें अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए. बीच-बीच में रेस्ट कर लेना चाहिए. मित्रों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपकी समस्या का निराकरण हो सकेगा. 

कर्क- करियर में बेहतर ऑप्शन मिलने के योग हैं. इस योग का लाभ उठाते हुए अच्छे ऑप्शन का चुनाव करना चाहिए. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान की आशंका है. आज जो भी खरीद बिक्री करें, खूब सोच समझ कर मार्केट की चाल के अनुरूप करें. युवाओं को हर काम की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ करनी चाहिए. जब अच्छे विचार होते हैं तो कार्य सिद्ध होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अपने आस-पड़ोस के लोगों से प्रेम व्यवहार बनाकर रखें. जिन लोगों ने ऑपरेशन कराया है उन्हें इन्फेक्शन से बचने के सभी उपाय करने चाहिए. सावधानी बहुत जरूरी है. अपने नेटवर्क को खंगालने की जरूरत है. आप जिस काम को लेकर परेशान हैं, वहां पर आशा की किरण जरूर मिलेगी. 

सिंह- वर्क प्लेस पर आज आपका कार्य प्रदर्शन वरिष्ठ अधिकारियों को आकर्षित करेगा, ऐसा हमेशा ही करते रहिए. प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबारियों के हाथ कोई बहुत बड़ी डील आ सकती है, जिसमें उन्हें अच्छी कमाई होगी. पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में दूर रहने वाले युवा अपनी मां के साथ संपर्क में रहें, उनसे फोन पर ही बात कर हालचाल लें. परिवार में आज आप अपने प्रियजनों के साथ अच्छे समय का आनंद लेंगे, मनोविनोद पूर्ण वातावरण रहेगा. हाई बीपी के मरीज सतर्क रहें, इस मामले में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए. यदि बीपी आगे-पीछे है तो डॉक्टर के पास जाएं. सुरक्षा को लेकर सभी आयामों में सजग रहना चाहिए, कहीं भी कोई ढील नहीं छोड़नी चाहिए. 

कन्या- इस राशि के लोग आज अपने काम के प्रति समर्पित दिखाई देंगे और अपने समय का पूरा उपयोग करेंगे. व्यापार की गति धीमी होने पर भी तनाव न पालें बल्कि तनाव मुक्त रहें. तनाव पालने से व्यापार थोड़े ही बढ़ जाएगा. युवाओं के हाथ में जितने भी काम हैं, उन्हें समय से पूरा करें. यही गुण उन्हें आगे बढ़ाएगा. परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और हर संभव प्रयास करें. सुबह के समय हल्की-फुल्की बीमारी आ गई तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. शाम तक स्थितियां ठीक होती नजर आएंगी. दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटें, अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंदों को दान में दें. 

तुला- काम में जल्दबाजी न करें किंतु धीरे-धीरे काम करने की आदत में तेजी लाएं, तभी समय से पूरा कर सकेंगे. बिजनेस से संबंधित काम समय पर पूरा होने में संदेह बना रहेगा, कोई भी काम होने में कुछ समय तो लगता ही है. युवाओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, वे स्वयं को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे. जीवन साथी की पदोन्नति में उनके सहभागी बनें, हर संभव सहयोग करें. हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें, आपके स्वास्थ्य के लिए इस मौसम में यह बहुत आवश्यक है. यह लाभ कमाने का समय है, इन अवसरों को हाथ से न जाने दें. 

वृश्चिक- इस राशि के लोगों पर कार्य का भार तो अधिक रहेगा किंतु वे अपनी कार्यक्षमता के बूते इसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को फायदा होने की संभावना है. इन दिनों कॉस्मेटिक आइटम्स की मांग भी है. युवाओं को कानून का उल्लंघन करने से हर हाल में बचना चाहिए, सरकार की ओर से उन्हें सजा मिल सकती है. घर में पूजा पाठ करते रहें, संध्या के समय आरती करना भी अति आवश्यक है. प्रभु की कृपा बरसेगी. यदि सुबह देर तक सोते हैं तो इस आदत को तुरंत ठीक कर लें. स्वास्थ्य के लिहाज से यह आदत आपके लिए ठीक नहीं है. वाणी के मर्म को समझते हुए दूसरों से अपनी बात कहें, विनम्रता का ध्यान रखें. 

धनु- धनु राशि के लोगों को अधीनस्थों और सहयोगियों की मदद प्राप्त होगी जिससे उन्हें काम करने में आसानी होगी. बिजनेस में अटका हुआ काम पुनः शुरू होगा जिससे आमदनी के सिलसिले के साथ ही मन में आशा का संचार होगा. जल्दबाजी में युवाओं द्वारा लिया गया गलत फैसला भविष्य के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. फैसले हमेशा धैर्य के साथ विचार करने के बाद लिए जाते हैं. आज आपके ननिहाल पक्ष से कहा सुनी होने की आशंका है. कहा सुनी भी अच्छी बात नहीं है, अवॉइड करें. आज गिरकर आपकी हड्डी में चोट पहुंच सकती है, ऊबड़-खाबड़ रास्ते के बजाए समतल भूमि में संभलकर चलें. घर में भी आपको मुख्य भूमिका निभानी पड़ेगी, इसके लिए मनःस्थिति पहले से ही बना लें तो अच्छा रहेगा. 

मकर- आपको अपने अधीनस्थों के कामों पर पैनी निगाह रखनी चाहिए, कौन व्यक्ति कैसा काम कर रहा है. जरूरत पड़ने पर निर्देश भी दें. व्यापारी वर्ग अपने वरिष्ठ लोगों से विचार-विमर्श कर ही फैसला लें. कहावत भी है बिना बिचारे जो करे सो पाछे पछताय. सभी तरह की परिस्थितियां युवाओं के कंट्रोल में हैं इसलिए वे मनचाहा काम कर सकते हैं. इन स्थितियों का उन्हें लाभ उठाना चाहिए. नए रिश्ते बने हैं तो उन्हें समझने में जल्दबाजी न करें. किसी को भी समझने में समय लगता है, जल्दबाजी में गलत आकलन भी हो जाता है. सर्वाइकल के मरीजों को अलर्ट रहना है, गर्दन को सीधा रखकर ही रहें. सामाजिक क्षेत्र में इस राशि के लोगों को नेतृत्व करना पड़ सकता है, उन्हें नेतृत्व करने के लिए तैयार रहना चाहिए. 

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को मीटिंग को लेकर सजग रहना चाहिए, जो भी पूछा जाए उसका उचित उत्तर दें अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. सोने-चांदी के व्यापारी कुछ परेशान नजर आएंगे. धंधे में ऊंच-नीच के लिए तो हमेशा तैयार रहना पड़ता है. युवाओं का मानसिक तौर पर संतुलित होना अति आवश्यक है. ऐसा न होने पर वे अपना नुकसान भी करा सकते हैं. आपकी अपने बड़े भाई से कहा सुनी की आशंका बनी हुई है, विवादों से बचने की कोशिश कीजिए. पैरों में दर्द और सूजन होने की आशंका है. यदि अधिक हो तो इग्नोर न करें और डॉक्टर के पास जाकर सलाह लें. अगर आपके ऊपर पुराने लोन हैं जिन्हें लेकर आप परेशान भी हैं तो उन्हें खत्म कर पाने में सफल होंगे, कर्ज निपटा समझो गंगा नहाय. 

मीन- नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, बस आप अपनी कोशिशें जारी रखिए. उसमें लापरवाही ठीक नहीं है. बिजनेस पार्टनरशिप करने वाले आंख बंद कर भरोसा न करें, खुद भी हिसाब किताब और स्टॉक को समझते रहें. युवा पेंडिंग सरकारी कामों को पूरा करने पर जोर दें. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के काम हों तो उन्हें पूरा करा लें. यह समय आपके लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने का है, जो भी जिम्मेदारी हैं उन्हें प्रायोरिटी से पूरा करें. हीमोग्लोबिन कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, अपने खानपान पर ध्यान दें और रक्त बढ़ाने वाले फल खाएं. किसी तीसरे व्यक्ति का विवाद निपटाने में आपको मध्यस्थता करनी पड़ेगी, सही ढंग से निष्पक्ष होकर फैसला करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News