बुधवार का दिन कुछ राशियों के लिए शानदार रहने वाला है. बुधवार को सिंह (Leo) राशि वाले लोगों के कपड़ों के बिजनेस में धन लाभ की आशा है. वहीं तुला (Libra) राशि वाले लोग ऑफिशियल नियमों का पालन करें.
मेष- मेष राशि के लोगों को ऑफिस में षड्यंत्र को लेकर अलर्ट रहना होगा. कुछ अपने ही ऐसा कर सकते हैं. आपका कठोर परिश्रम ही आपके भाग्य को चमकाएगा. कारोबार को लेकर चिंतित न हों, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. व्यापारी शॉप और उद्यमी फैक्ट्री में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहें, अग्नि शमन यंत्रों की जांच कर लें. विद्यार्थी सवालों को लेकर परेशान न हों, परीक्षाएं हैं तो सारे कोर्स को एक बार ठीक से पढ़ें और परीक्षा कक्ष में समझ बूझ कर उत्तर लिखें. परिवार में भूमि या जमीन से संबंधित योजना बनेगी, सारे पहलुओं पर विचार करके ही योजना बनाएं. गंभीर रोगों के प्रति सचेत रहें. सारे परहेज करते हुए समय-समय पर डॉक्टर के यहां जाकर ताजा स्थिति पर परामर्श लें. आज का दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा. घर के आस-पास कचरा न जमा होने दें. कचरा तो दरिद्र है, जब यह हटेगा तभी सुख समृद्धि आएगी.
वृषभ- इस राशि के फाइनेंस का काम करने वालों को लाभ होगा. ऑफिस में पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी की संभावना है, बधाइयां मिलेंगी. मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाले कारोबारियों को लाभ होगा. हो सकता है बनाई हुई चीजों की कीमतें ही बढ़ जाएं या बल्क में ऑर्डर मिल जाए. युवा नया गैजेट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह समय उनके लिए सर्वथा उपयुक्त है. बाजार में लेटेस्ट फीचर वाला गैजेट खरीदें. स्वभाव में विनम्रता रखें अन्यथा परिवार में ही मजाक का पात्र बन जाएंगे. ऐसा होना कतई ठीक नहीं है. स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. खान-पान में संयम बरतें और यदि तबीयत ज्यादा खराब हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. विवाह योग्य युवक युवतियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. विवाह सही उम्र में हो तो अच्छा रहता है.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास जारी रखें और आवेदन करते रहें. महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाना होगा. व्यापारी अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे. जरा भी लापरवाही न करें क्योंकि लापरवाही के चलते जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. युवाओं को बड़ों के प्रति आदर भाव कम नहीं करना चाहिए, बड़ों का सम्मान तो करना ही चाहिए. विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. रिश्ते हमेशा सोच विचार कर ही करने चाहिए. दांत का दर्द परेशान कर सकता है. दांत का दर्द असहनीय होने पर तुरंत किसी डेंटिस्ट से संपर्क कर दवाई लें. विद्यार्थियों को अध्यापक के बताए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. निर्देशों का पालन करते हुए ही आप जीवन में सफल हो सकेंगे.
कर्क- इस राशि के लोगों को ऑफिशियल काम-काज में सफलता प्राप्त होगी. बॉस की बातों को प्राथमिकता दें ताकि आप उनकी गुड बुक्स में आ सकें. व्यापारी व्यापारिक मामलों को लेकर सजग रहें और हर काम पर निगाह रखें. आज कुछ नए क्लाइंट भी जुड़ सकते हैं. युवाओं का दिमाग क्रिएटिव कार्यों में लगेगा. क्रिएटिव काम करने से मन को भी अच्छा लगता है. आपको नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए. ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है. शुभ सूचना पूरे परिवार के लिए प्रसन्नता दायक होगी. गर्दन के ऊपरी भाग में परेशानी की आशंका है. आपको कोई भी काम सही पॉश्चर में बैठकर करना चाहिए. आप भविष्य की प्लानिंग करना चाहते हैं तो आज की परिस्थितियों को समझते हुए प्लानिंग कीजिए, अधिक सफल होंगे.
सिंह- सिंह राशि के जो लोग मुनाफे पर काम करते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है. नौकरीपेशा लोग अपने अधीनस्थों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. कपड़ों के बिजनेस में धन लाभ की आशा है. कपड़े के कारोबारियों को आज शोकेस को नए तरीके से सजा कर मांग के अनुरूप माल रखना चाहिए. युवाओं को गुरू व अध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यह मार्गदर्शन ही उनके भविष्य के रास्ते खोलेगा इसलिए उनके बताए मार्ग पर चलें. परिवार में सुख शांति बनी रहे इसके लिए आपको पूरी जिम्मेदारी उठानी होगी, सभी के बीच तालमेल और प्रेम बनाने की कोशिश करिए. रक्त संबंधित विकारों के प्रति अलर्ट रहें. रक्त की जांच में यदि कोई बीमारी निकली है तो रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाकर सलाह लें. आपको उधार पैसा देने से बचना चाहिए. उधार दिया पैसा यदि आपकी जरूरत के समय वापस न मिला तो दिक्कत होगी.
कन्या- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में परिश्रम से काम करें और सहयोगियों से तालमेल बनाकर रखें. व्यवहार में विनम्रता होनी चाहिए. यदि आप किसी कंपनी के मालिक हैं तो अधीनस्थों पर क्रोध करने से बचना चाहिए, कोई काम खराब हो गया है तो उन्हें आहिस्ते से समझाएं. युवाओं को ध्यान रखना चाहिए यदि कोई महत्वपूर्ण कार्य उन्हें आता है तो करने से इनकार न करें. घर के मामले में कोई फैसला लेना है तो भावुकता में आकर कतई न लें, जो भी करना हो सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद ही निर्णय लें. काम और आराम दोनों का तालमेल बनाकर चलें और यदि काम करने से ज्यादा थकान हो रही है तो पहले कुछ देर आराम कर लें. आप अपनी कलात्मक वाणी से लोगों को आकर्षित कर पाएंगे. वाणी की कलात्मकता को और भी निखार देने की जरूरत है.
तुला- तुला राशि के लोग ऑफिशियल नियमों का पालन करें. नियम तो सबके लिए बनाए जाते हैं, लगातार बढ़ती गलतियां आपके लिए परेशानी का कारण हो सकती है. होटल रेस्टोरेंट के मालिक आज कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाएंगे, कुछ वस्तुओं के सप्लाई ऑर्डर अचानक बढ़ सकते हैं. युवाओं को करियर के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, उन्हें इस अवसर का लाभ लेना चाहिए. घर में सुख शांति आएगी जिसकी तलाश आप ही नहीं बल्कि पूरा घर काफी समय से कर रहा था. बढ़िया है सभी लोग मेल मिलाप के साथ रहें. जो मरीज डायबिटीज को लेकर काफी समय से परेशान हैं, उन्हें अब बीमारी में राहत मिलने की संभावना है. परहेज जारी रखें. भागमभाग से समय निकाल कर कुछ समय अपनों के साथ व्यतीत करें, आप अच्छा महसूस करेंगे.
वृश्चिक- इस राशि के लोग अपने को शंका से दूर रखें. शंका यानी शक का निवारण मुश्किल से होता है, इससे आपसी रिश्ते भी कमजोर होते हैं. नए व्यापार के शुभारंभ का योग है. कोई नया व्यापार करना चाहते हैं तो आज ही शुरू कर सकते हैं. युवाओं ने यदि पिछले दिनों कोई परीक्षा दी है तो उसके अच्छे परिणाम आ सकते हैं. अच्छे परिणाम प्रसन्नता देंगे. घरेलू समस्याओं को राई का पहाड़ न बनने दें. छोटे-छोटे मामलों को आपसी समझ बूझ से हल कर लेना चाहिए, बात बढ़ाने से बढ़ती ही जाती है. बीपी के रोगी हैं तो चिंता मुक्त रहेंगे क्योंकि उनका बीपी अब नियंत्रित रहेगा. दवाई लेने में कोताही न बरतें और परहेज जारी रखें. जरूरतमंद लोगों की जरूरतों का ख्याल रखें और अपनी क्षमता से उन्हें पूरा करने की कोशिश करें. इससे आत्मिक सुख प्राप्त होगा.
धनु- धनु राशि के लोगों को अपने किसी सहकर्मी की मदद करनी पड़े तो उससे अनबन न करें बल्कि सहयोग करने को तैयार रहें. कारोबारियों को विदेशी कंपनियों में अच्छे ऑफर मिलेंगे. इन ऑफरों पर विचार करें और ठीक होने पर अवेल भी करें. युवाओं को दिमाग में परेशानियों को स्थान नहीं देना चाहिए. शांत दिमाग से ही वे अपने लिए कुछ सकारात्मक विचार कर सकते हैं. घर परिवार के मामलों में कोई भी फैसला भावुकता में आकर बिल्कुल न करें, निर्णय हमेशा शांत मन से करना चाहिए. पैरों में चोट लगने की आशंका है, वाहन चलाना हो तो संभल कर चलाएं. आपके पास कोई व्यक्ति मदद की उम्मीद लेकर आए तो उसे निराश न करें और यथासंभव मदद करें.
मकर- इस राशि के जो लोग विदेश में नौकरी करने के इच्छुक हैं, उनके विदेश में नौकरी करने के योग बनते नजर आ रहे हैं. तेल के कारोबारियों को निवेश करने का मौका मिलेगा. यह समय निवेश के लिए अनुकूल है, लाभ हो सकता है. युवाओं को खुद को साबित करने के लिए कठोर मेहनत करनी पड़ सकती है. मेहनत करने से उन्हें पीछे नहीं हटना चाहिए. पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. घर और बाहर दोनों ही स्थानों की जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी इसलिए सावधान रहें. हृदय रोगी हैं तो अधिक चिंता करने से बचें और दवाइयों को नियमित लेने के साथ योग-व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. धार्मिक कार्य के आयोजन की योजना बन सकती है, धार्मिक कार्यक्रम सामूहिक एकत्रीकरण के साथ ही ऊर्जा भी प्रदान करते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को नौकरी को लेकर परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. कठोर तप करते रहें और साथ ही पुरानी गलतियों से सबक भी लेते रहें. कॉस्मेटिक्स का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा, उनके द्वारा सोचा गया मुनाफा मिलने की उम्मीद दिख रही है. युवाओं को ध्यान से काम करना चाहिए, प्रोजेक्ट फेल भी होने की आशंका है. परिवार की ओर से आज आपको उपहार मिलने की संभावना है. आतिथ्य करने का अवसर मिले तो हाथ से न जाने दें. गर्भवती महिलाओं को आहार पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. उचित आहार ही गर्भस्थ शिशु का सही तरीके से विकास करेगा. यदि किसी से मनमुटाव है तो उसे उपहार देकर समाप्त करें. इस बात का ध्यान रखें मनमुटाव अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए.
मीन- इस राशि के लोगों को अपने बॉस से तालमेल बनाकर चलना होगा, पुरानी प्लानिंग सफल होती नजर आ रही है. कारोबार की वर्तमान स्थिति में आज सुधार आएगा. वाहनों की खरीद बिक्री करने वाले व्यापारी आज मुनाफा कमाएंगे. युवा अपनी लेखन कला को एक अच्छा और नया रूप दे सकेंगे. उनकी लेखनी लोगों को पसंद आएगी और वे प्रशंसा पाएंगे. नए रिश्तों में जल्दबाजी न करें, आहिस्ते-आहिस्ते रिश्तों को मजबूत होने दें. मलेरिया और डेंगू के प्रति सतर्क रहना चाहिए. घर के आसपास कहीं पानी ठहरा हुआ हो तो उसे साफ करा दें. यदि फिलहाल कार्य नहीं बन रहा है तो समय को बचाने का प्रयास करें और खुद को केंद्रित करते हुए काम पर नए सिरे से विचार करें.