Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

Astrology

आज का राशिफल : इस राशि के लोगों की बाधाएं कम होंगी, अधिक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न करें

08 June 2022 09:34 AM Mega Daily News
करें,लोगों,उन्हें,होगा,प्राप्त,युवाओं,चाहिए,परेशान,जरूरत,कारोबार,चिंता,आशंका,परिवार,जुड़े,,todays,horoscope,people,zodiac,face,obstacles,use,credit,cards,today,less

बुधवार का दिन कुछ राशियों के लिए थोड़ी परेशानियों से भरा रहने वाला है. बुधवार को सिंह (Leo) राशि वाले लोग सोच समझ कर ही सौदे करें. वहीं तुला (Libra) राशि वाले लोगों को बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.

मेष- मेष राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा. रोज की अपेक्षा आज उन्हें कुछ अधिक काम करना होगा. लकड़ी का काम करने वाले कारोबारियों के मुनाफा कमाने के योग हैं. फर्नीचर, फ्लैट में वुडेन डेकोरेशन तथा अन्य प्रकार के लकड़ी का काम करने वालों को लाभ होगा. युवाओं के कार्य उनके मित्रों के सहयोग से बनेंगे. मित्रों को काम बताते ही वे आपका सहयोग करने में जुट जाएंगे. घर से संबंधित सुख-साधनों में वृद्धि होगी. सभी सदस्यों को आनंद की अनुभूति होगी. छोटे बच्चे गिर कर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं इसलिए आज बच्चों पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है. बहुत दिनों से कहीं बाहर नहीं गए हैं और मन में इच्छा है तो आउटिंग के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. 

वृष- इस राशि के लोगों को नए कार्य में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यह हुनर ही उन्हें आगे का मार्ग दिखाएगा. व्यापारी यदि कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं और प्रयासरत हैं तो उन्हें इस संबंध में शुभ समाचार मिलेगा. युवा निराशा को अपना साथी किसी भी कीमत पर न बनाएं, हमेशा उत्साहित रहें और कोशिशें जारी रखें. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की उम्मीद है. पैतृक संपत्ति के दस्तावेज तो दुरुस्त कर लीजिए. सेहत ठीक रखनी है तो नॉन-वेज और नशे का सेवन करने वाले इससे तत्काल अपनी दूरी बना लें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, उन्हें अपने अध्यापक से मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए.

मिथुन- मिथुन राशि के वो लोग जो किसी विदेशी कंपनी में नौकरी करते हैं, किसी मुद्दे को लेकर परेशान हो सकते हैं. कारोबार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कारोबारियों को अपने व्यापार पर ध्यान देना चाहिए. युवाओं को पिता के सानिध्य में रहना होगा. करियर के विषय में उनसे काउंसलिंग करा सकते हैं, लाभ होगा. मन में भारीपन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, पुराने मित्रों से वार्तालाप कर मन को हल्का कर पाएंगे. व्यर्थ की चिंता न करें क्योंकि इस प्रकार की चिंता से आपकी सेहत में गिरावट आएगी जो उचित नहीं है. गाय की सेवा करें, उन्हें चारा खिलाएं ताकि आपके जीवन में आ रही बाधाएं कम हो सकें और आपको राहत मिले.

कर्क- इस राशि के लोगों के मन मुताबिक काम होने में संदेह है. ऐसे में आपको अपने काम की पुनः प्लानिंग बनाने की जरूरत है. कारोबार को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करना होगा, इसके लिए नई तरकीब को अपनाना लाभकारी होगा. युवा वर्ग को तैश में आकर फैसले लेने से बचना होगा, जो भी निर्णय लेना हो शांत दिमाग से धैर्य के साथ लेना चाहिए. घर में सभी फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें, चेक करें और यदि उनमें गैस खत्म हो गई हो तो भरवा लें. अग्नि दुर्घटना की आशंका है. आज आपका स्वास्थ्य सामान्य ही रहेगा लेकिन यदि किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो दवाई आदि लेने में लापरवाही न करें. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी में जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है, आराम से बाजार का सर्वे करने के बाद प्लान करें. 

सिंह- सिंह राशि के लोगों का ऑफिशियल दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. आप काफी समय से उलझन में थे. केमिकल के कारोबारी ध्यान दें, आज उन्हें बिजनेस में घाटे की आशंका है. सोच समझ कर ही सौदे करें. युवाओं को स्नेह और सहकार की भावना को ध्यान में रखते हुए माता-पिता के बताए मार्ग पर चलना होगा. यदि आज आपका जन्मदिन है तो बधाई, आज आपको अपनों से प्यार और उपहार मिल सकता है. अस्थमा के रोगी दवाइयों का नियमित सेवन करें और डॉक्टर द्वारा बताए गए परहेज का भी पालन करें. शॉपिंग करने मॉल या बाजार गए हैं तो अच्छी बात है किंतु शॉपिंग के दौरान आवश्यकता से अधिक क्रेडिट कार्ड का प्रयोग न करें.

कन्या- इस राशि के लोगों को कामकाज के मामले में कोई ढिलाई नहीं दिखानी चाहिए, गड़बड़ी पर बॉस नाराज हो सकते हैं. कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है. कम निवेश में काम स्टार्ट कर सकते हैं. युवाओं को अच्छे और मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है, उन्हें प्रयास तेज करना चाहिए. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें अलर्ट रहने की सलाह देने के साथ आप भी चिंता करें. पेट में दर्द व जलन की आशंका है. खान-पान में संतुलन बनाए रखें और पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं. विद्यार्थी वर्ग को याद करने वाला पाठ दोहराते रहना चाहिए, न दोहराने से याद पाठ भी भूल जाते हैं.

तुला- तुला राशि के लोगों को कुछ बातों को लेकर बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा, अपने काम को जिम्मेदारी से करें. फूलों का बिजनेस करने वालों को लाभ प्राप्त होगा, कहीं पर सजावट करने का बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. किसी से आर्थिक मदद की उम्मीद न रखें तो बेहतर होगा, अपने संसाधनों के आधार पर ही समस्या का निस्तारण करें. ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन की आशंका है, जितना संभव हो एवॉइड करने का प्रयास करें. काफी समय से बीमार चल रहे रोगियों को अब राहत मिलेगी, स्वास्थ्य में आराम मिलेगा तो प्रसन्नता होगी. देवी के दर्शन कर उनको भोग लगाएं और खुद भी ग्रहण करने के साथ अन्य लोगों में भी वितरित करें. 

वृश्चिक- इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, कठोर मेहनत करें तो सफलता मिलना तय है. व्यापार में सोचा गया मुनाफा मिलने की उम्मीद कम है किंतु इससे निराश होने की जरूरत कतई नहीं है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से करनी चाहिए, इंटरव्यू के लिए भी अच्छी तरह से तैयारी कर लें. घर के मुखिया को परिवार के भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है. चिंता के बजाय अच्छी प्लानिंग पर जोर दें. रीढ़ की हड्डी में दर्द को लेकर परेशान रह सकते हैं, समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से संपर्क बनाए रखें और निर्देशों का पालन करें. आज आपको मानसिक शांति मिलने में कुछ कमी रहेगी, ऐसे में पसंदीदा काम को अपना साथी बना लीजिए. 

धनु- धनु राशि के लोगों पर कार्य को लेकर बोझ बढ़ेगा. निःसंदेह इस बढ़े हुए कार्य को करने से आपको लाभ भी होगा. बड़े व्यापारी हैं और कारोबार भी अच्छा चल रहा है किंतु ख्याति पाना चाहते हैं तो धन खर्च करना पड़ेगा. युवा पहले दूसरों की बात को ठीक से समझ लें और समझने के बाद ही काम करें, बिना समझे काम करने में न जुटें. परिवार की किसी बात से आप  नाराज हो सकते हैं, परिवार है तो सदस्यों के विचार भी अलग-अलग होंगे. क्रोध करना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. क्रोध करना तो वैसे भी ठीक नहीं होता है. आप अपने उद्देश्य को लेकर परेशान जरूर हैं किंतु उसे प्राप्त करने में आखिरकार सफल होंगे. 

मकर- इस राशि के सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है, मन लगाकर काम करें. होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों के लिए आज का दिन उपयुक्त है. युवा वर्ग अच्छे मौके की तलाश में रहेंगे. कोशिश जारी रखिए, कामयाबी मिलेगी. परिवार संचालन की बागडोर आपके हाथों में आ सकती है. अपनी समझदारी से संचालन करिए. नींद पूरी न होने से शारीरिक थकावट महसूस करेंगे लेकिन एक बार बीपी भी चेक करा लेना चाहिए. सामाजिक रूप से आपका सम्मान बढ़ेगा. जरूरतमंद लोगों की यथायोग्य मदद करते रहें. 

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को ऑफिस में सबका सहयोग प्राप्त होगा, इससे वह आनंदित भी होंगे. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों में कुछ तनाव देखने को मिलेगा. हो सकता है किसी प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की अड़चन आ जाए. युवाओं को अपने तीखे व्यवहार में परिवर्तन करना होगा क्योंकि यह तीखा व्यवहार उन्हें दूसरों से दूर कर देगा. परिवार में यदि कोई बात आपको परेशान कर रही है तो उसे अपनों से शेयर करें, मन भी हल्का होगा और समाधान भी निकलेगा. घर से बाहर निकलते समय सिर को अच्छी तरह से ढक कर ही निकलें अन्यथा तेज धूप में बीमार पड़ सकते हैं. किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बन सकता है, इससे आत्मिक संतुष्टि मिलेगी और ऊर्जा भी प्राप्त होगी.

मीन- इस राशि के फैशन से जुड़े लोगों को अच्छा मौका मिलेगा. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्राप्त हो सकता है. कारोबार को बढ़ाने के लिए बनाया गया प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है, निराश न हों और फिर से कोई प्रोजेक्ट तैयार करें. युवा वर्ग अपने जीवन में नियमों का खासकर पालन करें. यातायात नियम भी इसमें शामिल हैं. घर में सुख-शांति आएगी. किसी घरेलू समस्या से भी निजात मिलेगी जिसे लेकर आप काफी समय से परेशान थे. साइटिका के मरीजों को अलर्ट रहना चाहिए. इसके लिए यदि कोई दवाई लेते हैं तो उसे जारी रखें. नए रिश्ते बनाने में जल्दबाजी न करें, कुछ समय एक दूसरे को समझें और फिर आहिस्ते-आहिस्ते रिश्ते बढ़ाएं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News