सोमवार से शुरू हो रहा नया महीना फरवरी कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. पूरे महीने मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इस दौरान भाग्योदय होगा और किस्मत का साथ मिलने से हर काम बनेंगे. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे और चल रही नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. इस महीने जमकर धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी.
मेष- मेष राशि वालों के लिए यह महीना शुभ फल देगा. नौकरी में अच्छे मौके तो मिलेंगे ही, प्रमोशन के साथ धन लाभ की स्थितियां भी बनेंगी. विदेश में नौकरी करने के बारे में आप विचार कर रहे हैं तो यह खुशखबरी भी इसी महीने मिल सकती है. सरकारी कर्मचारी अपने काम से अलग पहचान बना सकेंगे. कारोबार में भी अच्छी सफलता मिलेगी और धन कमाने के मौके भी आएंगे. फाइनेंशियल मैनेजमेंट दुरुस्त रखना होगा. परिवार में सदस्यों के बीच एकता और आपसी समझ बनी रहेगी. शुभ या मांगलिक कार्यक्रम पारिवारिक महौल को खुशनुमा बना देगा.
वृष- इस राशि वाले करियर के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे, साथ ही नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे. आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे. मेहनत से पीछे न हटें, प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है. नए व्यवसाय को शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी, चालू कारोबार में भी तरक्की होगी. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों को भी अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. परिवार में ढेर सारे मेहमानों के आने से घर में सभी खुश रहेंगे. आने वाली चुनौतियों को दूर करने में आप सक्षम होंगे. ग्रहों की स्थितियां आपके पारिवारिक जीवन के लिए वरदान साबित होंगी.
कन्या- कन्या राशि वालों को करियर के फील्ड में अच्छे परिणाम मिलेंगे, प्रदर्शन भी बढ़िया रहेगा और आने वाली समस्याओं का मुकाबला कर सकेंगे. व्यापारियों को दूसरे पखवाड़े में कमाई के अच्छे मौके मिलेंगे, जिससे आमदनी बढ़ेगी. पैसों की बचत करने का यह उपयुक्त समय है. वैवाहिक जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को करियर के मामले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होगा. कार्यस्थल पर आप कड़ी मेहनत करेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर सकेंगे. ऑफिस में आपके काम की सराहना की जाएगी. कारोबारी इस महीने अच्छा लाभ तो कमाएंगे ही, किसी नए व्यापार के मामले में पार्टनरशिप भी हो सकती है. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा.