Mega Daily News
Breaking News

Astrology / हस्ताक्षर करके काट देते हैं या लगाते हैं लाइन, जानिए एक Signature से अपनी पूरी पर्सनैलिटी के बारे में!

हस्ताक्षर करके काट देते हैं या लगाते हैं लाइन, जानिए एक Signature से अपनी पूरी पर्सनैलिटी के बारे में!
Mega Daily News September 06, 2022 03:44 PM IST

वास्तु के अनुसार हस्ताक्षर का मतलब | Signature Meaning According To Vastu Shastra 

जल्दबाजी में किये गए हस्ताक्षर 

वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग जल्दबाजी में और बहुत फटाफट साइन करते हैं ये लोग बहुत एम्बीशियस और मेहनती होते हैं. लेकिन, इन लोगों की जिंदगी में बहुत-उतार चढ़ाव रहते हैं. साथ ही, वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि इन लोगों के हस्ताक्षर से पता चलता है कि ये राजनीति में अच्छे होते हैं यानी पोलिटिकल प्रतिभा के धनी होते हैं.

हस्ताक्षर काटने वाले 

इन लोगों को वास्तु एक्सपर्ट कहती हैं कि इन लोगों की पर्सनैलिटी ऐसी होती है कि ये लोग सैटिस्फाइड नहीं रहते. ये एक सैकंड में रूठ जाते हैं और दूसरे ही पल खुश हो जाते हैं. इन लोगों के बारे में जानने वाली एक बात यह भी है कि इन्हें अपना प्यार एक्सप्रेस करने में मुश्किल आती है. ये लोग जिनके करीब होते हैं उनसे भी प्यार नहीं जता पाते और साथ ही हर चीज में कमी निकालना भी इनकी आदत होती है.  

लेफ्ट और राइट दोनों हाथों से साइन करने

लेफ्ट और राइट दोनों हाथों से साइन (Sign) करने वाले लोगों को बारे में वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि यह लोग बेहद टैलेंटेड होते हैं. इनके अंदर गजब की प्रतिभा होती है क्योंकि ये दोनों हाथ से साइन कर सकते हैं. ये जिस क्षेत्र में जाएंगे इतिहास रचने की कोशिश करेंगे. बस इनके साथ एक परेशानी है कि ये लोग बहुत लापरवाह होते हैं. लापरवाही दूर हो जाए तो इनके लिए अच्छा रहेगा. 

RELATED NEWS