वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग जल्दबाजी में और बहुत फटाफट साइन करते हैं ये लोग बहुत एम्बीशियस और मेहनती होते हैं. लेकिन, इन लोगों की जिंदगी में बहुत-उतार चढ़ाव रहते हैं. साथ ही, वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि इन लोगों के हस्ताक्षर से पता चलता है कि ये राजनीति में अच्छे होते हैं यानी पोलिटिकल प्रतिभा के धनी होते हैं.
इन लोगों को वास्तु एक्सपर्ट कहती हैं कि इन लोगों की पर्सनैलिटी ऐसी होती है कि ये लोग सैटिस्फाइड नहीं रहते. ये एक सैकंड में रूठ जाते हैं और दूसरे ही पल खुश हो जाते हैं. इन लोगों के बारे में जानने वाली एक बात यह भी है कि इन्हें अपना प्यार एक्सप्रेस करने में मुश्किल आती है. ये लोग जिनके करीब होते हैं उनसे भी प्यार नहीं जता पाते और साथ ही हर चीज में कमी निकालना भी इनकी आदत होती है.
लेफ्ट और राइट दोनों हाथों से साइन (Sign) करने वाले लोगों को बारे में वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि यह लोग बेहद टैलेंटेड होते हैं. इनके अंदर गजब की प्रतिभा होती है क्योंकि ये दोनों हाथ से साइन कर सकते हैं. ये जिस क्षेत्र में जाएंगे इतिहास रचने की कोशिश करेंगे. बस इनके साथ एक परेशानी है कि ये लोग बहुत लापरवाह होते हैं. लापरवाही दूर हो जाए तो इनके लिए अच्छा रहेगा.