Mega Daily News
Breaking News

Astrology / इस राशि के लोगों से रहे सावधान, ये गुस्से में कुछ भी कर सकते हैं

इस राशि के लोगों से रहे सावधान, ये गुस्से में कुछ भी कर सकते हैं
Mega Daily News May 27, 2022 09:54 AM IST

हर व्यक्ति का अपना स्वभाव होता है. उनकी राशि के अनुसार ही व्यक्ति का स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व निर्धारित होता है. किसी राशि के लोग बहुत शांत होते हैं, तो कुछ गुस्सैल स्वभाव के होते हैं. सभी की पसंद-नपसंद अलग-अलग होती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी ही 4 राशियों के बारे में बताया गया है, जो गुस्सा की बहुत तेज होती हैं. ये लोग छोटी-छोटी बातों पर बिगड़ जाते हैं, आपे से बाहर हो जाते हैं. इन लोगों से जरा संभल कर ही रहना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसी ही राशियों के बारे में. 

इन राशियों के जातकों से रहें जरा बचकर 

मेष राशि: ज्योतिष अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है. और इसी के प्रभाव से इन लोगों का मिजाज गर्म होता है. वैसे तो ये जातक मस्त रहते हैं, लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है, इन्हें शांत करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये जातक एकदम से किसी की भी बातों को अपने दिल पर ले लेते हैं. और गुस्से में अपना नियंत्रण खो बैठते हैं. 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों का स्वभाव काफी गुस्सैल होता है. इन्हें गलत बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. गुस्से के जरिए अपनी भड़ास निकालते हैं. बोलते समय ये कुछ भी बोल देते हैं. ये अपना आपा खो देते हैं. और कुछ भी बोल बैठते हैं. और कई बार इस गलती के चलते अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. 

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को भी गुस्सैल माना जाता है. अगर इन लोगों को एक बार गुस्सा आ जाए, तो फिर ये किसी की बात नहीं सुनते. ये जातक कब कोई बात अपने दिल पर ले लेते हैं. गुस्से में ये सही गलत की समझ नहीं कर पाते और कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. 

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को मान-सम्मान बेहद प्रिय होता है. अगर कोई इन्हें जान कर ठेस पहुंचाता है तो ये उसे छोड़ते नहीं हैं बल्कि अपना आपा खो देते हैं. हर बात इनके दिल पर जल्दी लग जाती है. अगर इन्हें एक बार गुस्सा आ जाए, तो आसानी से जाता नहीं. इन्हें शांत होने में काफी समय लग जाता है.

RELATED NEWS