भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को मुंबई एयरपोर्ट पर परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये खिलाड़ी सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद दिल्ली से मुंबई लौट रहा था, तभी मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से इस खिलाड़ी का किट बैग गायब हो गया. इस खिलाड़ी ने ट्वीट कर मदद मांगी. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए माफी मांगी, लेकिन हरभजन सिंह ने ऐसा क्यों किया ये हम आपको बताते हैं.
इस खिलाड़ी का सामान हुआ गायब
साउथ अफ्रीका से खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का सामान मुंबई एयरपोर्ट से गायब हुआ. शार्दुल ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एयर इंडिया क्या आप लगेज बेल्ट पर मेरी मदद करने के लिए किसी को भेज सकते हैं? ऐसा पहली बार नहीं है जब मेरा किट बैग मुझे समय पर नहीं मिला है. आपका कोई कर्मचारी भी इस जगह पर मौजूद नहीं है.'
हरभजन सिंह ने इस लिए मांगी माफी
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पहले एयर इंडिया के कर्मचारी रहे हैं, इस वजह से उन्होंने ट्वीट कर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से माफी मांगी. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट के जवाब में लिखा, 'शार्दुल आप चिंता मत कीजिए. आपको आपका सामान मिल जाएगा. हमारा स्टाफ वहां पहुंच जाएगा. परेशानी के लिए खेद है. (पूर्व एयरइंडियन भज्जी). हम आपसे स्नेह रखते हैं.' शार्दुल ठाकुर ने भी इसके जवाब में लिखा, 'भज्जी पाजी आपको प्यार, मुझे दूसरी एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ ने मदद कर दी. मेरा सामान मिल गया. आपका शुक्रिया.'
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द होंगे रवाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. हाल ही में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, वहीं इस बार वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़ सकते हैं.