Mega Daily News
Breaking News

Sports / वसीम अकरम ने किया बड़ा खुलासा, इस खिलाडी ने किया मेरे साथ नौकर जैसा व्यवहार

वसीम अकरम ने किया बड़ा खुलासा, इस खिलाडी ने किया मेरे साथ नौकर जैसा व्यवहार
Mega Daily News November 29, 2022 01:19 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की गिनती दुनिया के महान बॉलर्स में होती है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई मैच जिताए हैं. अब वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम के पूर्व साथ सलीम मलिक पर बड़े आरोप लगाए हैं. 

वसीम अकरम ने किया खुलासा 

वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा ‘सुल्तान: एक संस्मरण’ में खुलासा किया है कि टीम के सीनियर साथी सलीम मलिक ने उनसे मालिश कराई और उनसे कपड़े तथा जूते साफ कराए. उनके साथ बिल्कुल नौकर जैसा व्यवहार किया गया. अकरम ने साल 1984 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था. 

जूनियर होने का उठाया फायदा

वसीम अकरम की आत्मकथा के एक अंश के अनुसार, ‘वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाता था. वह नकारात्मक, स्वार्थी था और मेरे साथ एक नौकर की तरह व्यवहार करता था. उसने मांग की कि मैं उसकी मालिश करूं, उसने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने का आदेश दिया.’

दोनों प्लेयर्स के बीच खराब रहे संबंध 

इसके अनुसार, ‘मैं गुस्से में था जब रमीज, ताहिर, मोहसिन, शोएब मोहम्मद जैसे टीम के कुछ युवा सदस्यों ने मुझे नाइट क्लबों में आमंत्रित किया.' अकरम 1992 से 1995 तक मलिक की कप्तानी में खेले और ऐसी खबरें थीं कि दोनों खिलाड़ियों के संबंध अच्छे नहीं थे. 

सलीम मलिक ने किया आरोपों का खंडन 

सलीम मलिक ने हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वसीम अकरम ने ये सब अपनी किताब के प्रचार के लिए लिखा है. पाकिस्तानी मीडिया ने मलिक के हवाले से कहा, ‘मैं उन्हें फोन करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. मैं उनसे पूछूंगा कि उन्होंने जो लिखा उसका कारण क्या था.’

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं संकीर्ण सोच वाला होता तो मैं उसे गेंदबाजी करने का मौका नहीं देता. मैं उससे पूछूंगा कि उसने मेरे बारे में ऐसी बातें क्यों लिखी.’

RELATED NEWS