Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

Sports

सिर्फ 2 चौके लगाते ही शिखर धवन दिग्गज प्लेयर्स के इस खास क्लब में शामिल होंगे

26 July 2022 09:56 AM Mega Daily News
मैचों,भारतीय,shikhar,dhawan,क्रिकेट,दूसरे,कप्तान,उन्होंने,वेस्टइंडीज,तीसरा,मुकाबला,इंडिया,तीसरे,रिकॉर्ड,लेंगे,,join,special,club,legendary,players,soon,hits,2,fours

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में क्विंस पार्क ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. पहले और दूसरे मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी. इसके लिए कप्तान शिखर धवन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. तीसरे वनडे मैच में 2 चौके लगाते ही कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

धवन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

भारतीय टीम के सुपरस्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 97 रनों की पारी खेली और वह तीन रन से शतक से चूक गए थे. वहीं, दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 13 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली. ऐसे में अगर कप्तान शिखर धवन तीसरे वनडे मैच में दो चौके और लगा देते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लेंगे. अभी तक धवन के नाम 153 मैचों की 150 पारियों में 798 चौके हैं. 

दिग्गज प्लेयर्स के खास क्लब में होंगे शामिल

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 800 चौके लगा चुके हैं. इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में टॉप पर हैं. सचिन के नाम 2016 चौके हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली काबिज हैं. 

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2010 में अपना डेब्यू किया था. धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 153 वनडे मैचों में 6435 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 टीम से वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय 

1- सचिन तेंदुलकर – 2016

2- विराट कोहली – 1159

3- वीरेंद्र सहवाग – 1132

4- सौरव गांगुली – 1122

5- राहुल द्रविड़ – 950

6- युवराज सिंह – 908

7- रोहित शर्मा – 856

8- एमएस धोनी – 826

9- शिखर धवन – 798

10- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 622

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News