एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के सामने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी परफैक्ट इलेवन की तलाश पूरी करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ उतरना है और बीसीसीआइ की सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित के स्थान पर शिखर धवन टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। उक्त जानकारी बीसीसीआइ सूत्र ने एएनआई से बात करते हुए दी।
सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ऐसा टी20 वर्ल्ड कप में शामिल खिलाड़ियों को आराम देने के कारण किया जाएगा। आइसीसी टी20 वर्ल्ड का 8वां सीजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूवर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा, वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में बतौर कोच टीम के साथ जुड़ने की संभावना है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। पहले 3 टी20 मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 28 सितंबर से हो जाएगी। पहला T20I 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा T20I 2 अक्टूबर, 2022 को गांधी जयंती पर गुवाहाटी में जबकि 4 अक्टूबर को इंदौर में अंतिम T20I होगा।
इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 अक्टूवर को लखनऊ में होगी जहां शिखर धवन टीम का नेतृत्व करेंगे। रांची और दिल्ली क्रमशः 9 और 11 अक्टूबर को दूसरे और तीसरे वनडे की मेजबानी करेंगे। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है।
एशिया कप में सुपर 4 में हुए थे बाहर
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम एशिया कप में सुपर 4 स्टेज में लगातार दो हार झेलकर एशिया कप से बाहर हो गए थे। टीम पहले श्रीलंका से हारी और फिर पाकिस्तान से हार कर बाहर हो गई थी। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के पास साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय हासिल करने का आखिरी मौका है।