Mega Daily News
Breaking News

Sports / रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड बने भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान

रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड बने भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान
Mega Daily News September 02, 2022 08:34 AM IST

रोहित शर्मा की कप्तानी का जलवा एशिया कप 2022 में भी जारी है जहां भारतीय टीम ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया तो वहीं दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रन से हराकर 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में टाप पर रहते हुए सुपर चार में जगह बना ली। इसके अलावा हांगकांग पर रोहित शर्मा ने जो जीत हासिल की वो उनके लिए ऐतिहासिक भी बन गया। 

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अब तक शानदार रिकार्ड है और उनकी सफलता का कारवां लगातार अपने पथ पर अग्रसर है। बतौर टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग पर 31वीं जीत दर्ज की और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल विराट कोहली ने इससे पहले भारत के लिए बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 30 मैच जीते थे। अब रोहित शर्मा ने 31वां मैच जीतकर कोहली को पीछे छोड़ दिया और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए।

वहीं इस मामले में एम एस धौनी 41 मैच जीतकर पहले नंबर पर बने हुए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 37 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और उन्हें 31 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एशिया कप में रोहित शर्मा का ये बतौर कप्तान 7वां मैच था और उन्हें अब तक सभी मैचों में जीत मिली है। इससे पहले यानी साल 2018 में रोहित शर्मा ने एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी तब उन्हें कोहली की जगह टीम टीम का कप्तान बनाया गया था और भारत ने खिताब जीता था। आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए थे और इसके जवाब में विरोधी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना पाई और उसे 40 रन से हार मिली। 

RELATED NEWS