Mega Daily News
Breaking News

Sports / विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Mega Daily News July 24, 2022 12:39 PM IST

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपिंयनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. इस मौके पर पानीपत में मौजूद नीरज की मां सरोज देवी ने बेटे की जीत पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि ये सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे देश की खुशी है.

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मैडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता था. बताते चलें  कि नीरज चोपड़ा, शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. इससे पहले भारत के लिये वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. 

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. भारतीय खेलों के लिये यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना’.

हरियाणा के सीएम की शुभकामनाएं

इस कामयाबी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. आपको बता दें कि 88.13 मीटर का भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने ये कामयाबी हासिल की है. वहीं खट्टर कैबिनेट के मंत्री अनिल विज ने लिखा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सेकंड पोजीशन हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने हरियाणा का मान बढ़ाया है. हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है. हरियाणा ने बहुत मेडल जीते हैं भारत के लिए मैं अपनी तरफ से और अपनी सरकार की तरफ से और हर हरियाणा वासी की तरफ से नीरज चोपड़ा को  शुभकामनाएं देता हूं.

RELATED NEWS