Mega Daily News
Breaking News

Sports / Neeraj Chopra final : नीरज चोपड़ा पहले राउंड में हो गए थे फाउल, फिर यूं की वापसी और सिल्वर जीत रचा इतिहास

Neeraj Chopra final : नीरज चोपड़ा पहले राउंड में हो गए थे फाउल, फिर यूं की वापसी और सिल्वर जीत रचा इतिहास
Mega Daily News July 24, 2022 01:47 PM IST

world athletics championships 2022 Finals:

तोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया। वह अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद इस टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। लॉन्ग जंपर अंजू ने 2003 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

नीरज ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए, जिन्होंने भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था।

Neeraj Chopra दूसरे नंबर पर पहुंचे

नीरज चोपड़ा ने चौथे अटेम्प्ट में फेंका 88.13 मीटर का थ्रो। चौथे राउंड में वापसी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे।

ब्रॉन्ज मेडल से भी दूर चल रहे थे नीरज चोपड़ा

अपने तीसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 86.37 मीटर दूर भाला फेंका, जो कांस्य पदक से लगभग आधा मीटर कम है। नीरज से आगे वेबर चल रहे थे।

काफी आगे निकल गए एंडरसन पीटर्स

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.21 की दूरी तय कर ली थी।

नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी

अपने पहली कोशिश में फाउल करने के बाद नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 82.39 दूर भाला फेंका था ।

 

RELATED NEWS