Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 21 November 2024

Sports

ईशान किशन की इस फेक अपील के विरुद्ध उन पर बैन लग सकता है

24 January 2023 12:27 AM Mega Daily News
न्यूजीलैंड,सीरीज,कप्तान,जानबूझकर,लेकिन,श्रीनाथ,अंपायर,बल्लेबाजी,ishan,kishan,मैचों,रिपोर्ट,आईसीसी,मामले,जिसके,,ishaan,may,banned,fake,appeal

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेल गया था. इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम के खिलाफ जानबूझकर हिट-विकेट की अपील की थी. इस हरकत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) पर बड़ा एक्शन लिए जाने की खबरें सामने आ रही थी. नियमों के मुताबिक उनके ऊपर 12 मैचों का बैन भी लग सकता था, लेकिन वह इस विवाद से बचते नजर आ रहे हैं. 

ईशान किशन पर लग सकता था बैन 

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की एक रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया कि आईसीसी की आचार संहिता के तहत, ईशान पर अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास के स्तर 3 के मामले में आरोप लगाया जा सकता था, जिसके कारण चार से 12 वनडे या टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का निलंबन होता है. लेकिन, आईसीसी के मैच रैफरी जवागत श्रीनाथ ने ईशान को सिर्फ चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. यह मामला 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब मैच की अपनी पहली गेंद खेल रहे लाथम अपनी क्रीज में अंदर थे और चाइनामैन कुलदीप यादव ने चकमा दिया. ईशान अचानक अपील में चले गए और कप्तान रोहित शर्मा ने उसी में शामिल हो गए. स्क्वायर सेग अंपायर ने तुरंत फैसला तीसरे अंपायर को भेजा, मुख्य रूप से यह स्पष्ट नहीं था कि वास्तव में क्या हुआ था.

जानबूझकर की थी अपील 

ईशान और भारतीय टीम ने लाथम के आउट होने की अपील की, यह दर्शाता है कि बल्लेबाज ने उनके स्टंप्स को जानकर गिराया था. लेकिन टीवी अंपायर द्वारा चेक किए गए रिप्ले में दिखाया गया कि लाथम द्वारा गेंद को हिट करने के काफी देर बाद किशन ने जानबूझकर अपने दस्ताने से बेल को गिराया, जिसके बाद वह नॉट आउट करार दिए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईशान से मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने मैच के बाद की घटना के बारे में बात की, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ शामिल रहे. श्रीनाथ ने स्टैंड-इन ब्लैक कैप्स के मुख्य कोच ल्यूक रोंची और टीम प्रबंधन से भी बात की. मेहमान टीम इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने से खुश है.

ऐसा रहा था दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच

दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी थी. शुभमन गिल की 208 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड की ओर से माईकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News