RCB टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस समय आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी (RCB) टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में एक महिला फैन ने हाथ में पोस्टर ले रखा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और आरसीबी (RCB) के मैच में एक महिला फैन पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंची, जिस पर लिखा था कि जब तक आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत लेती, तब तक शादी नहीं करूंगी. अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मैच के दौरान सभी का ध्यान इस महिला फैन के पोस्टर ने खींचा.
आईपीएल 2022 में आरसीबी टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है. इस बार आरसीबी टीम की कमान साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के हाथों में है. उनकी बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हैं. जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.