IPL 2022 मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई को लगातार 8 मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार रनों की आग उगल रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में केएल राहुल (KL Rahul) के सामने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज एक बार फिर फेल रहे. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में एक धमाकेदार शतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में 62 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से 12 चौके और 4 विस्फोटक छक्के देखने को मिले. इस सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) का ये दूसरा शतक था, इस सीजन का पहला शतक भी राहुल ने मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ ही जड़ा था. 16 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली टक्कर हुई थी, इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ लगाया था. उस मुकाबले में भी केएल राहुल ने 64 गेंदों में 100 रनों की नबाद पारी खेली थी.
शतक साल रन
पहला शतक 2019 100 रन
दूसरा शतक 2022 103 रन
तीसरा शतक 2022 103 रन
आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) 61.33 की औसत से रन बना रहे हैं. राहुल ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं, उन्होंने 147.79 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. राहुल अब तक 1 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुके हैं. ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में भी केएल राहुल (KL Rahul) अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आईपीएल इतिहास में अब केएल राहुल के कुल 4 शतक हो गए हैं.