भारतीय टीम ने जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 49 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 121 रनों पर सिमट गई.
भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी के साथ इंग्लैंड को पहले ही 6 ओवरों में 3 झटके दे दिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के जोस बटलर और जेसन रॉय को वापस भेजा. वहीं जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया.
लगातार विकेट गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में 20 ओवरों में 170 रन बना लिए हैं. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदो पर नाबाद 46 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं 31 रन कप्तान रोहित और ऋषभ पंत ने 26 रन बनाए. इसके अलावा 15 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जोर्डन ने 3-3 विकेट झटके.