Mega Daily News
Breaking News

Sports / भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता

भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता
Mega Daily News December 18, 2022 05:31 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सरीज के पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 188 रन से जीत हासिल कर ली है. मैच के पहले 3 दिन के खेल में पिच पर रन बना पाना आसान नहीं था, यही वजह थी कि 404 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को महज 150 रन पर समेट दिया.

चौथे दिन सपाट हो गई थी पिच, विकेट निकालना था मुश्किल

जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश की टीम को 513 रन का लक्ष्य दिया. बांग्लादेस की टीम ने सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (100 रन) और नजमुल हुसैन शंटो (67 रन) के दम पर बिना विकेट 124 रन जोड़ लिये. चौथे दिन की पिच काफी सपाट हो चुकी थी और रन बनाना आसान नजर आ रहा था, तो वहीं पर भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश थी.

लंच के बाद उमेश यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई जिसके बाद भारतीय टीम ने अगले दो सत्र में वापसी करते हुए चौथे दिन स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 272 रन कर दिया. और पांचवे दिन बांग्लादेश की टीम को 324 रन पर समेट 188 रन से जीत हासिल कर ली.

गेंदबाजी कोच ने बताया टीम की जीत का प्लान

मैच खत्म होने के बाद गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने पिचो को लेकर कहा, ‘बल्लेबाजी आसान हो रही थी. लेकिन पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी के कारण हमें अगले दो सत्र में फायदा मिला. यह सब्र रखने का ही नतीजा था क्योंकि हम जानते थे कि विकेट आसान हो रहा था और इससे हमारे लिये मुश्किल होगी. फोकस सही क्षेत्र में गेंद डालने कर मौके बनाने का था, भले ही थोड़ा ही मौका बने. हम जानते थे कि हमने बड़ा लक्ष्य दिया है. तो हमें घबराना नहीं है. ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शांत था. हमने अगले दो सत्र में छह विकेट झटककर इसकी थोड़ी भरपायी की. हमें अब भी धैर्य बनाये रखना होगा. कुल मिलाकर मैं अपनी टीम की गेंदबाजी से खुश हूं.’

भारतीय टीम के लिये इस मैच में लंबे समय बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया जिन्होंने पहले बल्लेबाजी में 40 रनों की अहम पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी 5 विकेट हॉल समेत कुल 8 विकेट अपने नाम किये. उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

RELATED NEWS