Mega Daily News
Breaking News

Sports / भारत ने श्रीलंका को किया चारों खाने चित, फिर चमके सूर्यकुमार, जमाया शतक

भारत ने श्रीलंका को किया चारों खाने चित, फिर चमके सूर्यकुमार, जमाया शतक
Mega Daily News January 08, 2023 01:36 AM IST

राजकोट के एससीए स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरा टी20 मैच में 91 रनों से हरा दिया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की और 51 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 112 रन बनाए. इससे पहले टॉस भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 

137 रन पर सिमटा श्रीलंका

अर्शदीप सिंह ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मदुशंका (1) को बोल्ड किया. इसी के साथ मेहमान टीम 137 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 91 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. अर्शदीप ने मैच में 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले. अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. 

श्रीलंका को लगा 7वां झटका

श्रीलंका को 7वां झटका टीम के 123 के स्कोर पर लगा. करुणारत्ने (0) को हार्दिक पांड्या ने lbw आउट किया. वह खाता भी नहीं खोल पाए और पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे.

96 के स्कोर तक श्रीलंका की आधी टीम लौटी

श्रीलंका की आधी टीम 96 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई है. धनंजय डि सिल्वा (22) को युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. उन्हें शुभमन गिल ने लपका. 

अर्शदीप को मिली सफलता

अर्शदीप सिंह को पहली सफलता पारी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मिली. उन्होंने निसांका (15) को शिवम मावी के हाथों कैच कराया. निसांका ने 17 गेंदों पर 3 चौके लगाए. श्रीलंका का दूसरा विकेट 44 रन के टीम स्कोर पर गिरा.

श्रीलंका को पहला झटका

श्रीलंकाई टीम को पहला झटका कुसल मेंडिस (23) के रूप में लगा. उन्होंने 15 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने पारी के 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उमरान मलिक के हाथों उन्हें कैच कराया.  श्रीलंका का पहला विकेट 44 रन के टीम स्कोर पर गिरा. 

भारत ने श्रीलंका को दिया विशाल लक्ष्य

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में  7 चौके और 9 छक्के जड़े. शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 46 रन बनाए. अक्षर पटेल 9 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका के लिए मदुशंका ने 2 विकेट लिए जबकि कसुन रजिता, चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया. 

सूर्यकुमार का तीसरा टी20 शतक

सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जमाया. उन्होंने 45 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए. यह भारत के लिए गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

RELATED NEWS