Mega Daily News
Breaking News

Sports / भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने बमुश्किल जीता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने बमुश्किल जीता
Mega Daily News January 30, 2023 12:59 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया इस सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, वहीं मिचेल सेंटनर को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से बाजी मारी थी. 

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच 

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों का लक्ष्या मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 1 बॉल रहते हासिल किए. भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए. 

न्यूजीलैंड टीम की खराब बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया है. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बना. इसके अलावा माईकल ब्रेसवेल औरमार्क चैपमैन ने 14-14 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड की टीम ने जीता टॉस

दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी करेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 

दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल.

टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले 6 साल से भारत को उसी के घर में एक भी मैच नहीं हराया है, ऐसे में इस सीरीज में भी टीम इंडिया से भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें से 10 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं. 

RELATED NEWS