Mega Daily News
Breaking News

Sports / IND vs AUS: टीम इंडिया का जबरदस्त पलटवार, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी मात

IND vs AUS: टीम इंडिया का जबरदस्त पलटवार, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी मात
Mega Daily News September 24, 2022 01:14 AM IST

टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच की हार का बदला लेते हुए दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त पलटवार किया और मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीट दिया. नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अपने तूफान में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उड़ाकर रख दिया. रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली. भारतीय टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब इस सीरीज का फैसला रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच में होगा. जो भी टीम तीसरा टी20 मैच जीतेगी सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा.

रोहित के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बारिश के कारण ये मैच 8-8 ओवरों का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 90 रन बनाए और भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया ने 7.2 ओवरों में 92 रन बनाते हुए 7 विकेट से ये मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली.   

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा था 91 रनों का टारगेट 

एरॉन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 90 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम की ओर से कप्तान एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने पारी की शुरुआत की. 

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया की तोड़ी कमर 

हालांकि, ग्रीन 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. बल्लेबाज को अक्षर पटेल और विराट कोहली ने रन आउट किया. उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, लेकिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने उन्हें शून्य पर चलता किया, जिसके बाद घाटक बल्लेबाज टिम डेविड ने पारी की कमान संभाली, लेकिन वह भी 2 रन बनाकर पटेल की गेंद का शिकार हो गए. दूसरी तरफ फिंच अपनी फॉर्म में थे.

जसप्रीत बुमराह ने फिंच को किया चारों खाने चित

फिंच को गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया. इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों में एक छक्का और 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए. उनके बाद मैथ्यू वैड क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, स्टिव स्मिथ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए. बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन पर पहुंचा दिया और भारतीय टीम को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया.

RELATED NEWS