Mega Daily News
Breaking News

Sports / अपने आल राउंड खेल से हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

अपने आल राउंड खेल से हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
Mega Daily News July 08, 2022 09:42 AM IST

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रन से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की ये टी20 मैचों में लगातार 13वीं जीत है. इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक ने मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

हार्दिक ने किया कमाल 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बल्लेबाजों ने सही साबित किया. मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 51 रनों की पारी भी खेली थी जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी ये पहली हाफ सेंचुरी है. उनकी वजह से ही भारत ने इंग्लैंड को बड़ा टारगेट दिया. 

गेंदबाजी में दिखाया जौहर 

हार्दिक पांड्या ने बल्ले के बाद गेंद से भी अपने जौहर दिखाए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान के विकेट चटकाए. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी. हार्दिक की गेंदों को खेलना आसान नहीं है और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं. 

रच दिया इतिहास 

हार्दिक पांड्या किसी मैच में हाफ सेंचुरी लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे. हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में उनकी कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता था. 

भारत ने हासिल की जीत 

टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए, जिसके जबाव में इंग्लैंड टीम 148 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 50 रनों से जीत लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया.

RELATED NEWS