Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 09 November 2024

Sports

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस बार IPL के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे

22 February 2023 12:58 AM Mega Daily News
ग्रुप,आईपीएल,2023,क्रिकेट,होगा,राजस्थान,होंगे,टीमों,इंडियन,प्रीमियर,मार्च,जाएंगे,जाएगा,चैंपियन,गुजरात,,good,news,cricket,fans,time,watch,ipl,matches,free

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस सीजन की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्रिकेट फैंस इस बार आईपीएल (IPL 2023) के मैच घर बैठे फ्री में भी देख सकेंगे. 

फ्री में देख सकेंगे IPL Live मैच

सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा जो मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. इस बार आईपीएल 2023 के सभी लाइव मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में देखाए जाएंगे. बता दें कि आईपीएल 2023 का लाइव प्रासरण कुल 14 भाषाओं में जियो सिनेमा पर होगा. 

28 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच

ये लीग 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौटेगी. ऐसा तीन साल बाद होगा कि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम होम-ग्राउंड पर खेलती दिखेंगी. लीग चरण का आखिरी मैच 21 मई को जबकि फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की सबसे पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के इस बार दो होम ग्राउंड होंगे. गुवाहाटी अप्रैल 2023 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मैचों की मेजबानी करेगा. ये राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड होगा. 

दो ग्रुप में बांटी गई हैं टीमें

इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. IPL- 2023 की 10 टीमों को A और B ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है. वहीं, दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस को शामिल किया गया है. ग्रुप की चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. 18 मैच डबल हेडर मैच होगें. एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर रहेंगे. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. 4 मैच प्लेऑफ के होंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News