Mega Daily News
Breaking News

Sports / जसप्रीत बुमराह के पहले मैच में नहीं खेलने पर भड़के फैंस कहा, देश के लिए खेलना मजाक है क्या

जसप्रीत बुमराह के पहले मैच में नहीं खेलने पर भड़के फैंस कहा, देश के लिए खेलना मजाक है क्या
Mega Daily News September 21, 2022 01:34 AM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को आराम के बहाने प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना. जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव को तीन साल बाद टी20 मैच खेलने का मौका दिया गया. जसप्रीत बुमराह का इस तरह बड़े मैच में आराम लेना लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जबकि वह पहले ही 2 महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह पर अचानक यूं भड़क उठे फैंस

बता दें कि चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 में नहीं खेले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें टी20 स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने ऐसा संकेत दिया है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

RELATED NEWS