Mega Daily News
Breaking News

Sports / 19 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने के बाद भी यह बल्लेबाज अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाया

19  गेंदों में 83 रनों की पारी खेलने के बाद भी यह बल्लेबाज अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाया
Mega Daily News July 10, 2022 08:19 PM IST

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने कई ऐसे कारनामे किए हैं जिनके लिए उन्हें आज भी पूरी दुनिया याद करती है. खासकर 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप में युवराज ने जो एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे वो आज भी सभी की यादों में ताजा हैं. युवराज के बाद किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने ये कारनामा नहीं किया है. लेकिन अब भारत के ही एक क्रिकेटर ने फिर एक बार एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा कर दिखाया है. 

इस क्रिकेटर ने ठोके लगातार 6 छक्के

युवराज सिंह की ही तरह अब एक और भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिसे देखने के लिए भारतीय फैंस तरस गए थे. ये कारनामा पॉन्डिचेरी T10 नाम की एक घरेलू क्रिकेट लीग में देखने को मिला है जहां कृष्णा पांडे नामक एक बल्लेबाज ने फिर एक ओवर में 6 छक्के ठोक कर सभी खबरों को अपनी तरफ खींच लिया है. इतना ही नहीं कृष्णा ने सिर्फ 19 गेंदों की अपनी पारी में 83 रनों की घातक पारी खेली. 

436 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग

अपनी 83 रनों की पारी में कृष्णा ने 12 छक्के और 2 चौके लगाए. बता दें कि T10 League में ये मुकाबला पैट्रियट्स और रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. कृष्णा पैट्रियट्स की ओर से ही इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी का छठा ओवर नितेश ठाकुर लेकर आए और कृष्णा उनके ऊपर टूट पड़े. इस ओवर में कृष्णा ने 6 छक्के जड़े. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस कारनामे के बाद भी कृष्णा की टीम से मैच हार गई.

RELATED NEWS