Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

Sports

इंग्लैंड के प्लेयर ने रचा इतिहास, 8 साल की उम्र में ऐसा कारनामा करने वाला पहला क्रिकेटर

20 December 2022 01:26 AM Mega Daily News
रेहान,विकेट,टेस्ट,पाकिस्तान,इंग्लैंड,डेब्यू,उन्होंने,सीरीज,तीसरा,जीतने,स्पिनर,रिकॉर्ड,सोमवार,खिलाफ,तीसरे,,england,player,created,history,first,cricketer,feat,age,8

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में इंग्लैंड टीम पहले ही 2-0 बढ़त ले चुकी है. वहीं, तीसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच चुकी है. चौथे दिन इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 55 रनों की जरूरत है और उसके 8 विकेट शेष हैं. इसी मैच में इंग्लैंड की तरफ से युवा स्पिनर रेहान अहमद ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

रेहान अहमद ने किया कमाल 

इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद सोमवार को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे मैच के दौरान डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर बन गए. 18 साल और 126 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद, रेहान ने दूसरी पारी में 5/48 विकेट लिया, जिसने मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को 74.5 ओवर में 216 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई.

रेहान ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 18 साल और 193 दिन के थे, जब उन्होंने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू पर 6/79 विकेट लिए थे.

मैच में झटके कुल 7 विकेट 

पाकिस्तान की दूसरी पारी के 41 ओवरों के बाद रेहान अहमद को अंतत: सोमवार को गेंदबाजी आक्रमण के लिए लाया गया और बाबर आजम और सऊद शकील के बीच की साझेदारी को तोड़कर तत्काल प्रभाव डाला, जिसने मेजबान टीम को नियंत्रण में रखा. 

रेहान ने बाबर को कैच आउट कराया, जो 54 रन पर खेल रहे थे. रेहान ने इसके बाद सऊद शकील को पवेलियन भेजा, जो 53 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के नए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को आउट किया, फिर आगा सलमान को शॉर्ट फाइन-लेग पर आउट कर रेहान ने अपने पांच विकेट पूरा किए. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके थे. 

रेहान के पिता हुए भावुक

रेहान अहमद के पिता नईम अहमद ग्रैंडस्टैंड से यह उपलब्धि हासिल करते हुए अपने बेटे को देख रहे थे और खुशी से ताली बजा रहे थे और फिर भावुक हो गए. रेहान को प्रशंसकों की तरफ से भी सराहना मिली.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News