Mega Daily News
Breaking News

Sports / क्रिकेट: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, शाम 7 बजे शुरू होगा मैच

क्रिकेट: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, शाम 7 बजे शुरू होगा मैच
Mega Daily News September 25, 2022 11:44 AM IST

नागपुर में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करने वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज जीतने पर होगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 3 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है ऐसे में पिच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। नागपुर मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम इंडिया के गेंदबाजी के विकल्प को मजबूत जरूर किया है। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी भी टीम इंडिया के प्लस प्वाइंट है। डिसाइडर मैच की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है। केवल एक बार ऐसा हुआ है जब टीम को डिसाइडर मैच में हार मिली हो।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप के बाद वो कोई टी20 सीरीज हारी नहीं है। कप्तान एरॉन फिंच और मैथ्यू वेड गजब के फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि एक रोमांचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस निर्णायक मैच का आप भी आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह तीसरा टी20, मैच 25 सितंबर, रविवार को 7 बजे शुरू होगा

RELATED NEWS