भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. कोविड 19 महामारी के बाद यह पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं. आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी, ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली हैं. टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका को अभी तक एक बार भी टी20 सीरीज में नहीं हराया है.
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीत लिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावूमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.