Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 20 March 2025

Sports

क्रिकेट: वर्षा से बाधित मैच में इंडिया की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत, ये रहे मैच के हीरो

02 November 2022 11:01 PM Mega Daily News
हमारे,रोहित,शर्मा,इंडिया,लेकिन,अर्शदीप,विराट,कोहली,वर्ल्ड,प्रदर्शन,कप्तान,खिलाड़ियों,विकेट,बुमराह,संदेह,,cricket,india,defeated,bangladesh,rain,interrupted,match,heroes,indias,thrilling,win,hit

टीम इंडिया ने एडिलेड में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए मैच में 5 रनों से जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक खेले गए 4 मैचों में ये टीम इंडिया की तीसरी जीत है. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिए और टीम के कई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की. 

टक्कर का रहा भारत-बांग्लादेश मैच 

टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मैं एक ही समय में शांत और नर्वस था. एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम शांत रहें और अपनी योजनाओं पर अमल करें. उनके हाथ में 10 विकेट होने के कारण यह मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया.'

अर्शदीप ने बुमराह की कमी को किया पूरा 

अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए. रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह के लिए कहा, 'अर्शदीप सिंह जब सीन में आए, तो हमने उनसे हमारे लिए ऐसा करने को कहा. बुमराह के नहीं होने के कारण, किसी को यह हमारे लिए करना होगा, और जिम्मेदारी लेनी होगी, ऐसे युवा के लिए आना और करना आसान नहीं है. लेकिन हमने उसे इसके लिए तैयार किया. पिछले 9 महीनों से वह ऐसा कर रहे हैं. शमी और उनके बीच एक विकल्प था लेकिन हमने किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया जिसने पहले हमारे लिए काम किया था. 

विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी 

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर कहा, ' हमें कभी कोई संदेह नहीं था और जिस तरह से वह इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी कर रहा है वह जबरदस्त है और वह वास्तव में हमारे लिए कर रहा है.' 

केएल राहुल ने फॉर्म में की वापसी

रोहित शर्मा ने कहा, 'केएल राहुल ने आज जिस तरह से खेला वह भी पसंद आया. हम जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है, अगर वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है, वह टीम को एक अलग स्थिति में रखता है. हमारी फील्डिंग शानदार थी, हमने जो कैच लिए उनमें से कुछ देखने लायक थे. यह एक उच्च दबाव वाला खेल है, उन कैच को लेने से हमारे खिलाड़ियों की क्षमता का पता चलता है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में कभी कोई संदेह नहीं था.'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News