Mega Daily News
Breaking News

Sports / क्रिकेट: भुवनेश्वर कुमार बने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट: भुवनेश्वर कुमार बने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Mega Daily News October 24, 2022 01:44 AM IST

भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार पारियां खेली. उनके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसी के दम पर उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किया ये मुकाम 

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और उन्हें बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. भुवनेश्वर कुमार ने मैच में शाहीन शाह अफरीदी का विकेट चटकाया. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

भारत के लिए हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट 

भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 80 मैचों में 86 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 85 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भुवी ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की और काफी किफायती भी साबित हुए. 

अहम मौकों पर दिलाई टीम इंडिया को जीत 

भुवनेश्वर कुमार अपने डेब्यू के बाद से ही भारत के लिए भरोसेमंद गेंदबाज बने हैं. उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 और 80 टी20 मैचों में 86 विकेट अपने नाम किए हैं. वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं. 

टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

भुवनेश्वर कुमार- 86 विकेट (80 मैच)

युजवेंद्र चहल- 85 विकेट (69 मैच)

जसप्रीत बुमराह- 70 विकेट (60 मैच)

रविचंद्रन अश्विन- 66 विकेट (60 मैच)

हार्दिक पंड्या- 57 विकेट (74 मैच)

RELATED NEWS