Mega Daily News
Breaking News

Sports / आईपीएल 2023 से पहले इस टीम के फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला... बदलेगा कप्तान

आईपीएल 2023 से पहले इस टीम के फ्रेंचाइजी ने लिया बड़ा फैसला... बदलेगा कप्तान
Mega Daily News February 23, 2023 08:52 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) टेस्ट सीरीज के बीच आईपीएल (IPL 2023) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल (IPL 2023) से पहले एक फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान (SRH Captain) का ऐलान 23 फरवरी यानी गुरुवार को करने जा रही है. इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये बड़ी जानकरी फैंस को दी है. 

नए कप्तान का ऐलान करेगी ये टीम 

आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला लेते हुए कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज कर दिया. अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अपने नए कप्तान (SRH Captain) का ऐलान 23 फरवरी यानी गुरुवार को करने जा रही है. विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने IPL ट्रॉफी सिर्फ एक बार साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीती थी. 

ये खिलाड़ी बन सकता है कैप्टन  

अब विलियमसन की जगह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कप्तान बन सकते हैं. IPL 2022 में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के उपकप्तान थे. वहीं, उन्होंने साल 2019 में पहली बार टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने 102 मैचों में बतौर खिलाड़ी खेलने के बाद कप्तानी मिली थी. उन्होंने 6 मैचों में हैदराबाद की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने IPL के 146 मैचों में 154 विकेट अपने हासिल किए हैं. वह हैदराबाद की तेज गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई करते हैं. 

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:

अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर , नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील होसेन, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी.

RELATED NEWS