Mega Daily News
Breaking News

Sports / Badminton : साइना नेहवाल ने चीनी खिलाड़ी को चटाई धूल, पीवी सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में, SH प्रणय ने दुनिया के नंबर 4 शटलर को किया बाहर

Badminton : साइना नेहवाल ने चीनी खिलाड़ी को चटाई धूल, पीवी सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में, SH प्रणय ने दुनिया के नंबर 4 शटलर को किया बाहर
Mega Daily News July 14, 2022 04:40 PM IST

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय शटलर साइना नेहवाल, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने 14 जुलाई 2022 को सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साइना नेहवाल ने प्री क्वार्टर फाइनल में खुद से 15 रैंकिंग ऊपर की चीनी खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को 21-19, 11-21, 21-17 से मात दी।

ही बिंग जियाओ इस समय दुनिया की नौवें नंबर की महिला शटलर हैं। वही, साइना नेहवाल मौजूदा वर्ल्ड वुमन्स सिंगल्स रैंकिंग में 24वें नंबर पर हैं। साइना नेहवाल का अब क्वार्टर फाइनल में जापान की आया ओहोरी से होना है। ओहोरी की वर्ल्ड रैंकिंग 30 है।

तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु को वुमन्स सिंगल्स के आखिरी-8 में जगह बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया। अब उनका सामना चीन की हान यी से होना है। हान यी मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में 19वें नंबर पर हैं। वुमन्स सिंगल्स में इस समय दुनिया की 7वें नंबर की शटलर हैं।

दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन के खिलाफ 3 सप्ताह में दूसरी जीत हासिल की। एचएस प्रणय ने एक घंटे 9 मिनट तक चले मुकाबले में तियेन चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा।

पहले दौर में हमवतन किदाम्बी श्रीकांत को हराकर उलटफेर करने वाले अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए। वहीं, थाइलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यी ने 21-9, 21-13 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स में नितिन एचवी और एस राम पूर्विशा की भारतीय जोड़ी को निराशा का सामना करना पड़ा। उन्हें जर्मनी के मार्क लाम्सफुस्स और इसाबेल लोहायू की जोड़ी से 14-21, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वुमन्स डबल्स में पूजा दांडू और आरती सराय सुनील की भारतीय जोड़ी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। पूजा दांडू और आरती सराय सुनील को चीन की ड्यू यू और ली वेन मेई ने 21-12, 21-6 से हराया। हालांकि, मेन्स डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के गोह सेज फी और नूर इजाजुजद्दीन को 18-21, 24-22, 21-18 से हराया।

RELATED NEWS