Mega Daily News
Breaking News

Sports / क्या सच में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद लोगों ने रुपये और चेन सहित 4 लाख का सामान चुरा लिया, जाने क्या है सच्चाई

क्या सच में ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद लोगों ने रुपये और चेन सहित 4 लाख का सामान चुरा लिया, जाने क्या है सच्चाई
Mega Daily News December 31, 2022 12:52 AM IST

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली से रुड़की जाते वक्त यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपने घर जा रहे थे. उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई. हालांकि पंत बाल-बाल बच गए. उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

चोरी हो गया 4 लाख का सामान?

इस बीच एक्सीडेंट के बाद तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया पोर्टल्स पर चलीं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ तो कुछ लोग उन्हें बचाने के बजाय उनका सामान चोरी कर ले गए. दावा किया गया कि पंत की चेन, घड़ी, गाड़ी में रखा करीब 4 लाख का सामान चोरी कर लिया गया. अब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर बयान जारी किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताई सच्चाई

उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसमें अजय सिंह ने कहा, 'ऐसा कहा जा रहा है कि पंत के पैसे, चेन कुछ लोगों ने लूट लिए हैं लेकिन यह कथन पूरी तरह से गलत है. मौके पर मौजूद रोडवेज के कर्मचारी ने तत्काल फोन किया था. फोन के तुरंत बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए थे क्योंकि वहां चेकपोस्ट भी है. उनके पास 4 हजार रुपये नगद थे, जो उनकी मां को दे दिए हैं. अस्पताल जब ले जाया गया, तो उन्होंने गले में चेन भी पहनी हुई थी.' 

मां को सरप्राइज देना चाहते थे पंत

बता दें कि ऋषभ पंत दुबई से लौटे थे और दिल्ली से उन्होंने रुड़की जाने का प्लान बनाया. इसी दौरान वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए. वह बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ ढाका में थे. वहां से वह दुबई गए और फिर दिल्ली आए. उन्होंने फिर अपने घर जाकर मां को सरप्राइज देने की सोची. पंत मां को बिना बताए रुड़की के लिए निकले लेकिन इसी दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.

RELATED NEWS