Mega Daily News
Breaking News

Rajasthan / गेहूं 50 रुपए तक महंगा : चीनी 5 रुपए महंगी, बाजरा-चना में 100 रुपए की तेजी

गेहूं 50 रुपए तक महंगा : चीनी 5 रुपए महंगी, बाजरा-चना में 100 रुपए की तेजी
Mega Daily News July 06, 2022 03:29 PM IST

राजस्थान | प्रदेश में मंगलवार को मंडियों में कारोबार में तेजी रही। चना-बाजरा-गेहूं-चीनी व चावल में तेजी रही। सरसों के भावों में गिरावट आई है।

जयपुर मंडी में भाव

जयपुर मंडी में मंगलवार को गेहूं 25 रुपए महंगा, बाजरा 100 रुपए सस्ता, सरसों 100 रुपए सस्ती और चना 100 रुपए महंगा रहा। चीनी के न्यूनतम मूल्य 5 रुपए बढ़े हैं तो अधिकतम मूल्य में इतनी ही गिरावट भी आई है। बासमती चावल में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

खाद्य जिंस

भाव
गेहूं ग्रीडिंग (मशीन क्लीन) 2400-2800 रु./क्विंटल
गेहूं मिल डिलीवरी 2225 रु./क्विंटल
जौ - लूज 2900-3100 रु./क्विंटल
बाजरा 2100-2300 रु./क्विंटल
सरसों लूज 6300-6400 रु./क्विंटल
सरसों (42 प्रतिशत) मिल डिलीवरी 6900 रु./क्विंटल
चना देसी लूज 4450 रु./क्विंटल
देसी चना मिल डिलीवरी 4850 रु./क्विंटल
चीनी 3755-3845 रु./क्विंटल जीएसटी पेड
चावल परमल- 2375 से 3450, बासमती- 7000 से 11800, सेला- 7000 से 9300 रु/क्विंटल

RELATED NEWS