Mega Daily News
Breaking News

Rajasthan / कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार
Mega Daily News July 02, 2022 09:32 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तारियां गुरुवार को आतंकवाद निरोधी दस्ते ने की थी।

आरोपी मोहसिन और आसिफ को आईपीसी की धारा 120बी, 307,326 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि वे पूरे अपराध के पीछे साजिश और तैयारी में शामिल थे।

पैगंबर मुहम्मद पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने के लिए 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की उनकी दुकान में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों, गौस मोहम्मद और रियाज ने हत्या का एक वीडियो अपलोड किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED NEWS