Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 12 September 2024

Rajasthan

रिश्ते शर्मसार : देवर के प्यार में पागल भाभी ने रची थी पति की हत्या की खौफनाक साजिश

03 May 2022 02:56 PM Mega Daily News
अर्जुन,सवाईराम,हत्या,पवित्र,आरोपियों,अस्पताल,मामला,जानकारी,मुताबिक,पत्नी,ममेरे,लाठियों,पीटकर,लोगों,पार्टी,,sister,law,madly,love,brother,hatched,dreadful,conspiracy,kill,husband,relationship,shame

एक ऐसा मामला जिसने न सिर्फ इंसानियत पर सवाल उठ रहे है। इस घटना में इतनी हदे पार कर दी है के अब भाभी-तेवर के पवित्र रिश्ते को भी बदनाम कर दिया है। यह मामला जो हम आपको बताने वाले है। इसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आप भी बोलेंगे ऐसे भी लोग क्या इस दुनिया में होते है।वैसे तो भाभी और देवर का रिश्ता पवित्र होता है। लेकिन बहुत सारी जगहों पर ऐसे किस्से सामने आते रहते है जहा इस पवित्र रिश्तो को शर्मसार किया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक अर्जुन की पत्नी का आरोपी सवाईराम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर अर्जुन के ममेरे भाई सवाईराम ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का फैसला लिया। आरोपियों ने पहले अर्जुन को शराब पिलाई इसके बाद उसकी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। आरोप लगाए जा रहे हैं कि मृतक की पत्नी भी हत्या की साजिश में शामिल है।

जानकारी के मुताबिक भाचभर निवासी 22 वर्षीय अर्जुन बायतु में रहता था. बुधवार को अर्जुन का ममेरा भाई सवाईराम अन्य लोगों के साथ उसके घर आया. सवाईराम उसे पार्टी का कहकर अपने साथ बाड़मेर ले आया. बाड़मेर जिला मुख्यालय के जसदेर तालाब के पास सभी ने मिलकर एक साथ पार्टी की. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद अर्जुन की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने मृतक को गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया।

इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने मृतक को गाड़ी में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोप मुमेरे भाई पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी, ममेरे भाई सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News