राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर जाएंगे. वह यहां मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत ने अपील की कि शांति बनाए रखें. यह जघन्य हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.
उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले, जिससे लोगों तक संदेश जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से हो.
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर कर्फ्यू का आज दूसरा दिन. सर्व हिन्दू समाज के लोग आज मौन झूलुस निकालेंगे. इससे पहले सब 9.30 बजे टाउन हॉल प्रांगण में जमा होंगे, यहां से सभी लोग संत समाज के नेतृत्व में झुलूस निकाला जाएगा.