Mega Daily News
Breaking News

Election News / दिल्ली एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला

दिल्ली एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला
Mega Daily News December 07, 2022 11:37 AM IST

दिल्ली एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक बीजेपी 115 और आम आदमी पार्टी 120 सीटों पर आगे चल रही थी. कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य का खाता तक नहीं खुल पाया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.  

आइए आपको बताते हैं कौन सी पार्टी कहां से आगे चल रही है.

वार्ड-192 त्रिलोकपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र आगे चल रहे हैं. जबकि आप के विजय कुमार पीछे हैं.

सीलमपुर विधानसभा वार्ड 225 से कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज आगे चल रही हैं.

गौतमपुरी वार्ड 226 से बीजेपी के सत्य शर्मा पीछे चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के अनिल जैन बढ़त बनाए हुए हैं.

जामा मस्जिद वार्ड 75 से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है 

 वार्ड-191 मयूर विहार फेस 1 से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमा देवी आगे चल रही हैं. 

सीलमपुर विधानसभा मौजपुर वार्ड 228 से बीजेपी के अनिल शर्मा आगे चल रहे हैं. 

सीलमपुर विधानसभा वार्ड 227 चौहान बांगड़ से कांग्रेस आगे चल रही है 

बुराड़ी वार्ड नंबर 6 से आप प्रत्याशी आशीष त्यागी आगे हैं.

पटेल नगर वार्ड नंबर 86 से AAP आगे 

बल्लीमरान वॉर्ड नंबर 80 से BJP आगे है

मॉडल टाउन वार्ड नंबर 69 से AAP आगे 

किराड़ी वार्ड नंबर 39 से BJP आगे 

नांगलोई जट वार्ड नंबर 46 से AAP आगे 

केशवपुरम वॉर्ड 64 से बीजेपी के योगेश वर्मा आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर आप के विकास गोयल हैं. 

तिलक नगर वार्ड 101 से बीजेपी के राजकुमार ग्रोवर आगे हैं. वार्ड 103 से बीजेपी के हरीश ओबेरॉय आगे हैं. वहीं वार्ड 102 ख्याला से बीजेपी की परमजीत कौर आगे हैं. 

वार्ड नंबर 206 आनंद विहार से बीजेपी उम्मीदवार डॉ मोनिका पंत आगे चल रही हैं. 

वार्ड नंबर 204 प्रीत विहार से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश पंडित आगे  

आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 44.03 प्रतिशत, बीजेपी का 33.43 प्रतिशत और कांग्रेस का 18.42 प्रतिशत है.

RELATED NEWS