गोवा में दो दिन पहले हुए पंचायत चुनाव 2022 की वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। आज देर शाम तक सभी नतीजे आ जाएंगे। राज्य में 186 पंचायत निकायों के चुनाव 10 अगस्त को हुए थे। बता दें कि गोवा के 1,464 वार्डों से कुल 5,038 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमायी थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उत्तरी गोवा में 3,85,867 और दक्षिण गोवा में 4,11,153 मतदाता हैं।
64 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने गए
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं, जिनमें से 2,667 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत दांव पर लगाई है। जबकि 2,371 उम्मीदवार दक्षिण गोवा में 89 पंचायतों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि विभिन्न ग्राम पंचायतों से 64 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इनमें से 41 उम्मीदवार उत्तरी गोवा से जबकि 23 प्रत्याशी दक्षिण गोवा से जीते हैं।
78 फीसद से अधिक हुआ मतदान
पंचायत चुनाव में 78.70 फीसद मतदान हुआ, जिसमें कुल 6,26,496 मतदाताओं ने मतदान किया। उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा के सालसेट तालुका में सबसे कम मतदान हुआ।
एक वार्ड में चुनाव हो गया था स्थगित
चुनाव अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा में कलंगुट पंचायत के एक वार्ड में चुनाव गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि एक उम्मीदवार ने अपने नाम और उसे आवंटित चुनाव चिन्ह में गड़बड़ होने की शिकायत की थी।