हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह के आखिरी दिन पूर्णिमा मनाई जाती है. हर पूर्णिमा का अलग महत्व होता है. अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर के दिन पड़ रही है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है इसलिए शरद पूर्णिमा की रात आकाश से अमृत की बूंदों की वर्षा होती है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी महत्व बताया जाता है.
इस दिन इनकी पूजा से धन की कमी दूर होती है और जीवनभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. शरद पूर्णिमा पर ग्रहों की चाल का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन कुछ राशि के जातक को इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. आइए जानते हैं 24 घंटे बाद किन जातकों को धन लाभ होने वाला है.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोगों के लिए शरद पूर्णिमा का दिन खास होने वाला है. आय में वृद्धि की पूरी संभावना है. जातकों के रुके हुए कम पूरे होते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी. यात्रा पर जा सकते हैं. वहीं, यात्रा से धन लाभ होने की भी उम्मीद है. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. पैसों की बचत कर पाएंगे. अगर वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्द ये इच्छा पूरी होती दिख रही है.
कन्या राशि- इस राशि के जातकों के लिए ये समय अनुकूल है. ये लोग मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाएंगे. इस दौरान आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. परिवार का पूरा सहयोग पाएंगे. कार्यस्थल पर लोकप्रियता में वृद्धि होगी. शरद पूर्णिमा पर बॉस की सराहना मिल सकती है. आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबारियों के लिए भी शरद पूर्णिमा का दिन बेहद खास है. धन लाभ होने की संभावना है.
तुला राशि- इस राशि के जातकों को आय में वृद्धि हो सकती है. किसी भी काम में जीत मिलेगी. रुके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी और नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऑफिस के काम से बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिससे धन प्राप्ति के योग बनते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, जरूरी कामों में पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. इस दिन का उपयोग सही से करें, क्योंकि इस दिन आप पर मां लक्ष्मी पूर्ण रूप से मेहरबान हैं.
धनु राशि- शरद पूर्णिमा पर धनु राशि के लोगों को निवेश में लाभ मिल सकता है. पार्टनरशिप के काम से भारी मुनाफा हो सकता है. पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे. इस दौरान नई नौकरी मिल सकती है. इतना ही नहीं, कार्यस्थल पर काम की सराहना की जा सकती है. पुराने निवेश से लाभ मिलने की संकेत हैं. वहीं, मां लक्ष्मी की कृपा से पुराना कर्ज चुका सकेंगे.