Mega Daily News
Breaking News

Religious / बुध का गोचर इन तीन राशियों के भाग्य को चमकाएगा, होगी तरक्की, मिलेगा पैसा

बुध का गोचर इन तीन राशियों के भाग्य को चमकाएगा, होगी तरक्की, मिलेगा पैसा
Mega Daily News April 07, 2022 11:07 AM IST

ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक तय समय में राशि परिवर्तन करता है. इसका असर सभी राशि वालों पर पड़ता है. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह बुध कल यानी कि 8 अप्रैल 2022 को राशि बदल रहे हैं. बुध का मेष राशि में गोचर हो रहा है. धन, बुद्धि, तर्क, व्‍यापार के कारक ग्रह बुध का मेष में प्रवेश 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है. 

मिथुन राशि (Gemini): बुध का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इनको धन लाभ होगा. आय बढ़ेगी और पैसे कमाने के नए रास्‍ते भी खुल सकते हैं. करियर, व्‍यापार में अच्‍छी सफलता मिल सकती है. नया काम शुरू कर सकते हैं. निवेश के लिए भी अच्‍छा समय है. 

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर नई जॉब दिला सकता है. बेरोजगारों को भी काम मिल सकता है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के भी प्रबल योग हैं. व्‍यापारियों को तगड़ा लाभ हो सकता है. उन्‍हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. कुल मिलाकर यह समय तरक्‍की, पैसा, मान-सम्‍मान सब कुछ दिलाएगा. शत्रु पर भी जीत हासिल होगी. 

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर जमकर पैसा दिलाएगा. उन्‍हें ऐसी-ऐसी जगहों से पैसा मिलेगा, जिसकी उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की होगी. रुका हुआ पैसा भी मिलेगा. करियर, व्‍यापार में फायदा होगा. खासतौर पर मीडिया, मनोरंजन इंडस्‍ट्री और वकालत से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय वरदान की तरह है.

RELATED NEWS