Mega Daily News
Breaking News

Religious / सावन का महीना किन राशि के जातकों के लिए बेहद खास आओ जानें

सावन का महीना किन राशि के जातकों के लिए बेहद खास आओ जानें
Mega Daily News July 13, 2022 01:10 AM IST

आषाढ़ माह के बाद सावन का महीना शुरू होता है. हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व बताया जाता है. कहते हैं कि सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उन्हें नियमित रूप से जल अर्पित करना चाहिए. इस पूरे माह भगवान शिव का ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसने वाली है.मां लक्ष्मी की कृपा को लेकर कुछ राशि के जातक खास लकी हैं. उन्हें सावन माह में धन की देवी का आर्शीवाद मिलेगा. आइए जानते हैं आने वाला महीना किन राशि के जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है. 

सावन में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

धनु राशि- सावन का महीना धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इस दौरान उन्हें किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दौरान पदोन्नति की संभावना नजर आ रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संपत्ति खरीदने और नया कारोबार शुरू करने के लिए भी यह समय बहुत अनुकूल है. 

सिंह राशि- ज्योतिष अनुसार सावन माह में इस राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. अचनाक से धन लाभ होने की संभावना है. इससे मन प्रसन्न होगा. सेहत अच्छी रहेगी. वहीं इस दौरान परिश्रम का पूरा फल भी प्राप्त होगा. 

मीन राशि- ये राशि के जातक भी सावन माह में मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगे. यह महीना दान-पुण्य के लिए अच्छा रहेगा. जितना संभव हो सके, इस माह में दान करें. इतना ही नहीं, इस माह में वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो समय अनुकूल है. 

मिथुन राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का महीना मिथुन राशि वालों के लिए भी ढेर सारी खुशियां लाने वाला है. इस माह में किसी जरूरतमंद की मदद करने से लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी का अगर कोई मामला चल रहा है, तो वह इस महीने सुलझ सकता है. 

तुला राशि- सावन माह में इस राशि के जातकों का भी समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इस राशि के लोगों पर मां सरस्वती और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा बरसेगी. वाणी के कारण समाज में सम्मान मिलेगा. राजनीति में जाने की सोच रहे हैं,तो ये समय सबसे अनुकूल है.

RELATED NEWS