Mega Daily News
Breaking News

Religious / शुक्र प्रदोष व्रत महादेव की कृपा पाने का दिन, इस तरह करें महादेव के आराधना

शुक्र प्रदोष व्रत महादेव की कृपा पाने का दिन, इस तरह करें महादेव के आराधना
Mega Daily News May 13, 2022 11:00 AM IST

हर माह की त्रयोदशी के दिन भगवान शिव की अराधना का दिन है. इस दिन सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की अराधना करने से कृपा प्राप्त होती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी 13 मई के दिन से शुरू हो रही है. इस दिन शुक्रवार होने के कारण इसे शुक्र प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. शुक्र प्रदोष व्रत में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए प्रदोष काल में  की गई पूजा बहुत फलदायी साबित होती है. इस दौरान शिव चालीसा का पाठ करने का भी विधान है. जानें कैसे करें शिव चालीसा का पाठ. 

यूं करें शिव चालीसा का पाठ

- शिव चालीसा का पाठ स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करने के बाद ही करें. 

- चालीसा पढ़ने से पहले पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके आसन बिछा लें और बैठ जाएं. 

- पूजा के दौरान धूप, दीप, सफेद चंदन, माला और सफेद फूल रखें. साथ में भगवान शिव को मिश्री का भोग लगाएं. 

- चालीसा पाठ शुरू करने से पहले शिव जी के आगे गाय के घी का दीपक जलाएं. और एक कलश में साफ जल भरकर रखें. 

- शिव चालीसा का पाठ 3 बार किया जाता है. साथ ही, इसे थोड़ा तेज बोलकर पढ़ना चाहिए. 

- शिव चालीसा पाठ पूर्ण होने के बाद जल से भरे कलश को घर में छिड़क दें. 

- और फिर भगवान शिव को मिश्री का भोग लगाएं और इसे बच्चों में भी बांट दें. 

 

शिव चालीसा

||दोहा||

 

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।

कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान ॥

 

IIचौपाईII

 

जय गिरिजा पति दीन दयाला। सदा करत सन्तन प्रतिपाला॥

भाल चन्द्रमा सोहत नीके। कानन कुण्डल नागफनी के॥

अंग गौर शिर गंग बहाये। मुण्डमाल तन क्षार लगाए॥

वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे। छवि को देखि नाग मन मोहे॥

मैना मातु की हवे दुलारी। बाम अंग सोहत छवि न्यारी॥

कर त्रिशूल सोहत छवि भारी। करत सदा शत्रुन क्षयकारी॥

नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे। सागर मध्य कमल हैं जैसे॥

कार्तिक श्याम और गणराऊ। या छवि को कहि जात न काऊ॥

देवन जबहीं जाय पुकारा। तब ही दुख प्रभु आप निवारा॥

किया उपद्रव तारक भारी। देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी॥

तुरत षडानन आप पठायउ। लवनिमेष महँ मारि गिरायउ॥

आप जलंधर असुर संहारा। सुयश तुम्हार विदित संसारा॥

RELATED NEWS