Mega Daily News
Breaking News

Religious / इस तरह से लगाएंगे मनी प्लांट तो देगा बरकत, बना देगा करोड़पति

इस तरह से लगाएंगे मनी प्लांट तो देगा बरकत, बना देगा करोड़पति
Mega Daily News July 01, 2022 08:16 AM IST

घर में लगे पेड़-पौधे जहां देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. वहीं, मन को शांति और घर को सकारात्मकता प्रदान करते हैं.  वास्तु के अनुसार हर पौधा घर में या घर के बाहर नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधे घर के अंदर लगाने शुभ होते हैं, तो कुछ घर के बाहर. ऐसे ही मनी प्लांट को लेकर भी वास्तु में कुछ उपाय और नियम बताए गए हैं. अगर इसे सही दिशा, सही जगह पर रखा जाए, तो ये विशेष रूप से लाभदायी साबित होता है. वास्तु जानकारों ने मनी प्लांट को लेकर एक विशेष उपाय के बारे में बताया है. अगर इसका ध्यान कर लिया जाए, तो ये धन की बरसात करने लगता है. 

मनी प्लांट के पौधे को लगाने के नियम

- मनी प्लांट का पौधा हमेशा सही दिशा में ही लगाया जाना चाहिए. इसे सदैव दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. गलत दिशा में लगाने से ये विपरीत परिणाम देने लगता है. 

- वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी सीधे जमीन पर न लगाएं. इसके साथ ही, इसकी पत्तियां जमीन की तरफ न बढ़ने दें. इसे ऊपर की ओर बढ़ाने से लाभ होता है. 

- अगर मनी प्लांट का पौधा साफ-सुथरी जगह पर लगाएंगे, तो घर में बरकत होती है. 

- वास्तु जानकारों का कहना है कि शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में लाल रंग का रिबन या धागा बांधना शुभ होता है. लाल रंग को यश और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस पर लाल रिबन और धागा बांधा जा सकता है. 

इस उपाय को करने से मनी प्लांट का पौधा तेजी से उन्नति करता है. मनी प्लांट को लेकर मान्यता है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट तरक्की करेगा.वैसे-वैसे व्यक्ति की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.

RELATED NEWS