Mega Daily News
Breaking News

Religious / सड़क पर पड़े मिले पैसे देते हैं अहम संकेत, जानिए इन सकेतों को

सड़क पर पड़े मिले पैसे देते हैं अहम संकेत, जानिए इन सकेतों को
Mega Daily News May 03, 2022 08:56 AM IST

कई बार रास्‍ते पर पैसे पड़े हुए मिलते हैं. रास्‍ते पर पड़े हुए ये सिक्‍के और नोट भी कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. इन नोट या सिक्‍कों को उठाना चाहिए या नहीं, इसे लेकर भी लोगों में खासी असमंजस की स्थिति रहती है. लिहाजा कई बार लोग इन पैसों को उठा लेते हैं और फिर जरूरतमंद को देते हैं या मंदिर आदि में दान कर देते हैं. आज जानते हैं कि रास्‍ते में मिले ये पैसे क्‍या शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. 

सड़क पर पड़े मिले पैसे देते हैं अहम संकेत 

– सड़क पर पैसे पड़े हुए मिलने का मतलब है कि धन की देवी मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न हैं और जल्‍द ही आप पर कृपा करने वाली हैं. हो सकता है कि आपको जल्‍द ही कहीं से अचानक पैसा मिल जाए. 

– सड़क पर नोट मिलने का यह भी मतलब होता है कि आपकी कोई बड़ी परेशानी टल गई है. साथ ही मां लक्ष्‍मी की कृपा से आपके जीवन में कोई बड़ी खुशी मिलने वाली है. 

– यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं और उसी दौरान आपको सड़क पर सिक्‍का पड़ा हुआ मिले तो इसका मतलब है कि आप बिना किसी हिचक के अपनी योजना लागू कर दें, आपको सफलता जरूर मिलेगी. साथ ही यह पुराने आर्थिक संकटों से निजात मिलने का भी एक इशारा है. 

– यदि घर से बाहर जाते समय रास्‍ते में सिक्‍का या नोट मिले तो इसका मतलब है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, उसमें आपको जरूर सफलता मिलेगी. वहीं काम से घर की ओर लौटते समय पैसे मिलें तो यह जल्‍द ही आपको बड़ा लाभ मिलने का पूर्व संकेत है. 

- यदि रास्‍ते में पैसों से भरा पूरा पर्स मिल जाए तो यह बड़ा फायदा होने का संकेत है. हो सकता है कि आपको जल्‍द ही कोई बड़ी संपत्ति या पैतृक संपत्ति मिल सकती है. 

पैसे रखें या न रखें 

पैसों से भरा पर्स मिले या बड़ी रकम मिले तो बेहतर होगा कि उस व्‍यक्ति को ढूंढकर उसकी अमानत लौटाई जाए, जिसकी वह है. वहीं ऐसा न होने की सूरत में पैसा गरीबों को दिया जा सकता है लेकिन यदि आप रास्‍ते में पड़े मिले सिक्‍के या नोट को अपने पास रख रहे हैं तो रख लें, पर याद रखें कि उन्‍हें खर्च न करें. आपके पर्स में इन पैसों का होना लकी चार्म की तरह काम करेगा.

RELATED NEWS