Mega Daily News
Breaking News

Religious / सावन सोमवार को कुछ खास चीजें अर्पित करने से शिव जी प्रसन्‍न होंगे और मिलेगा खूब पैसा और तरक्‍की

सावन सोमवार को कुछ खास चीजें अर्पित करने से शिव जी प्रसन्‍न होंगे और मिलेगा खूब पैसा और तरक्‍की
Mega Daily News July 09, 2022 01:21 AM IST

पहला सावन सोमवार 2022: सावन का पहला सोमवार बहुत अहम है. इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि-विधान से की गई पूजा सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती है. 

सावन महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है. इसके साथ भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना का मौसम शुरू हो जाएगा. इस साल का पहला सावन सोमवार 18 जुलाई 2022 को पड़ेगा. सावन सोमवार के व्रत करना, भगवान शिव की विशेष पूजा-अभिषेक करना जीवन के सारे दुख हर लेगा, साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी करेगा. जो लोग अपने जीवन में अपार सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं, उन्‍हें पहले सावन सोमवार को शिव जी को कुछ खास चीजें अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से शिव जी उन पर प्रसन्‍न होंगे और उन्‍हें तेजी से तरक्‍की और खूब पैसा मिलेगा. 

साल 2022 में 5 सावन सोमवार 

साल 2022 में सावन महीने में 5 सोमवार पड़ रहे हैं. यानी कि भक्‍तों को 5 सावन सोमवार व्रत रखने का मौका मिलेगा. पहला सावन सोमवार 18 जुलाई 2022 को, दूसरा सावन सोमवार 25 जुलाई 2022 को, तीसरा सावन सोमवार 1 अगस्त 2022 को, चौथा सावन सोमवार 8 अगस्त 2022 को और पांचवा सावन सोमवार को 12 अगस्त 2022 है. 

सावन सोमवार को शिव जी को चढ़ाएं ये खास चीजें 

शिव जी की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार का दिन सर्वोत्‍तम माना गया है. इस दिन पूरे विधि-विधान से की गई पूजा और शिव जी को उनकी प्रिय चीजें अर्पित करना विशेष कृपा दिलाएगा. सावन सोमवार को भगवान शिव को कच्चा दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंचामृत अर्पित करें. ऐसा करने से अच्‍छी सेहत, सौभाग्‍य, समृद्धि मिलती है. इसके अलावा भोलेनाथ को भांग, शक्‍कर, केसर, चंदन, बेल पत्र, धतूरा, अक्षत और भस्‍म अर्पित करें. शिव जी को रुद्राक्ष अर्पित करना और सावन महीने में रुद्राक्ष धारण करना जिंदगी में तेजी से सकारात्‍मक असर डालता है. इसके अलावा शिव जी को शमी के पत्ते, इत्र, गन्ने का रस, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप, कनेर के फूल अर्पित करने चाहिए. भोलेनाथ को ये चीजें अर्पित करने से जीवन में हर सुख मिलता है.

RELATED NEWS