Mega Daily News
Breaking News

Religious / कार्तिक मास : इस मास में कार्तिक स्‍नान और तुलसी पूजा करना बेहद शुभ माना गया, जाने इसके लाभ

कार्तिक मास : इस मास में कार्तिक स्‍नान और तुलसी पूजा करना बेहद शुभ माना गया, जाने इसके लाभ
Mega Daily News October 10, 2022 11:18 AM IST

स्कंद पुराण के अनुसार सभी महीनों में कार्तिक मास को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को कार्तिक मास बहुत प्रिय है. इसी महीने भगवान विष्‍णु 4 महीने की निद्रा से जागते हैं और फिर तुलसी जी के साथ विवाह रचाते हैं. साल 2022 में आज यानी कि 10 अक्‍टूबर, सोमवार से कार्तिक मास शुरू हो गया है जो 8 नवंबर तक चलेगा. इस महीने में सूर्योदय से पहले पवित्र नदियों के जल से स्‍नान करना और तुलसी पूजा करना बेहद शुभ माना गया है इसलिए इसे कार्तिक स्‍नान का महीना भी कहा जाता है. 

मां लक्ष्‍मी देंगी अपार धन 

मान्‍यता है कि इस महीने में मां लक्ष्‍मी धरती पर भ्रमण करती हैं और भक्‍तों को अपार धन देती हैं. इस महीने दिवाली मनाई जाती है और मां लक्ष्‍मी की विशेष पूजा की जाती है. इस महीने मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय भी कर लेने चाहिए जो बेशुमार धन दौलत दिलाते हैं. कार्तिक मास में भगवान विष्‍णु और लक्ष्‍मी जी की कृपा पाने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें. फिर तुलसी जी को जल चढाएं. इस दौरान 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी. आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते..' मंत्र का जाप करें. वहीं शाम को तुलसी कोट में घी का दीपक जलाएं. इससे मां लक्ष्‍मी बहुत प्रसन्‍न होती हैं. 

- कार्तिक माह में तुलसी का पूजन करने के अलावा तुलसी के पौधे का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है. वहीं इस महीने में घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत सुख-समृद्धि देता है. 

- कार्तिक मास में गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्‍चा दूध मिश्रित जल चढ़ाएं. 

- कार्तिक मास में श्रीहरि और तुलसी जी का विवाह रचाएं. इससे भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी खूब कृपा करते हैं और घर में खुशियां रहती हैं.

RELATED NEWS